प्रशासन और जनता साथ मिलकर लड़े तो हम कोविड को हरा देंगे: जिला प्रभारी मंत्री

विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। जिले के प्रभारी मंत्री हरीश चौधरी ने मंगलवार को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में वीडियों काॅंफेंस के माध्यम से जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री ने जिले में कोरोना रोगियों के लिए आॅक्सीजन व्यवस्था, बैड की संख्या, डोर टू डोर सर्वे और महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन की पालना संबंधी जानकारी ली।
जिला कलक्टर डाॅ. सोनी ने प्रभारी मंत्री को बताया कि जिला अब आॅक्सीजन उत्पादन में आत्मनिर्भर होने की ओर अग्रसर हो रहा है। अगले एक महीने में जेएलएन परिसर स्थित आॅक्सीजन प्लांटो से प्रतिदिन लगभग 400 आॅक्सीजन सिलेण्डर का उत्पादन शुरू हो जाएगा। जिनमें 35 सिलेण्डर प्रतिदिन जेएलएन स्थित पूर्व प्लांट से उत्पादन हो रहा है, उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए चल रहे निर्माण कार्य के बाद इसकी क्षमता 100 सिलेंडर प्रतिदिन हो जाएगी। इसके अतिरिक्त अंबुजा द्वारा लगाये जा रहे आॅक्सीजन प्लांट से कुछ ही दिनों में प्रतिदिन 175 से 200 आॅक्सीजन सिलेण्डर और एनएलसी इंडिया लिमिटेड द्वारा आॅक्सीजन प्लांट का निर्माण होने के पश्चात प्रतिदिन 100 सिलेण्डर का उत्पादन भी शुरू हो जाएगा। डाॅ. सोनी ने बताया कि शुरूआती स्तर पर ही कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए डोर टू डोर सर्वे के अन्तर्गत 6 लाख घरों का सर्वे का कार्य आशा, एएनएम तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा किया जा चुका है, इनके द्वारा थर्मल स्कैनर से फीवर तथा ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेवल जांच की जा रही है। सर्वे के दौरान संभावित कोरोना लक्षण दिखाई देने पर ऐसे व्यक्ति को चिह्न्ति कर उन्हें मेडिसिन किट भी उपलब्ध करवाया जा रहा है जिससे समय पर मरीज का इलाज शुरू हो जाए। अब तक 14 हजार संभावितों को मेडिसिन किट दिये गये है।
प्रभारी मंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों से कहा कि अक्षय तृतीया के अबूझ सावा होने के कारण शादीयों की संख्या अधिक होने से कोरोना संक्रमण होने का खतरा बढ जाता है। इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों सरपंच, समाजसेवी एवं गण्यमान्य लोगों का सहयोग लेकर इस महामारी काल में होने वाली शादियों को कुछ समय के लिए टालने का आग्रह करें। जिला प्रभारी मंत्री ने वीसी से जुडे अधिकारियों को निर्देश दिए कि महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन नियमों की पालना सुनिश्चित कर बेहवजह बाहर घूमने वालों पर सख्त कार्यवाही करें। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा ने बताया कि कोविड-19 की नई गाइड़लाइन व महामारी आपदा एक्ट के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों, दुकानदारों और शादी-समारोह आयोजकों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। कोरोना प्रोटोकाॅल के अन्तर्गत मास्क न लगाने वालों, सोशल डिस्टेंसिग का पालन न करने पर चालान व जुर्माना लगाकर वसूल किया जा रहा है।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया ने बताया कि जिले के कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की गई है और इन अस्पतालों में प्रतिदिन अतिरिक्त आॅक्सजीन सिलेण्डर उपलब्ध करवाकर हल्के लक्षण वाले कोरोना मरीजों का स्थानीय स्तर पर इलाज शुरू कर दिया गया है।
जिला प्रभारी मंत्री हरीश चौधरी ने अधिकारियों को कहा कि कोविड से संक्रमित मरीजों को समय पर बेहतर इलाज मिले तथा आवश्यकता के अनुसार दवाइयाॅं, आॅक्सीजन सिलेण्डर और आॅक्सजीनयुक्त बेड्स की पर्याप्त में मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करें।
वीसी के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जवाहर चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा, सहायक कलक्टर रामजस विश्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. शंकरलाल और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।