विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मरीजों को त्वरित आॅक्सीजन उपलब्ध करवाये जाने और कोविड बेड् की संख्या में विस्तार करने के लिए जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में जेएलएन अस्पताल के वाॅर रूम में सोमवार को जिला स्तरीय अधिकारियों एवं चिकित्सा अधिकारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ।
जिले को आॅक्सीजन उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने का सतत प्रयास जारी है, इसी कड़ी में जिला प्रशासन के आग्रह पर अंबुजा सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों ने सहायता का हाथ बढ़ाते हुए 20 आॅक्सीजन कंसंट्रेटर और 20 आॅक्सीजन सिलेण्डर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराऐं। अतिरिक्त आॅक्सीजन सिलेण्डर और आॅक्सीजन कंसंट्रेटर की प्राप्ति होने से आॅक्सीजनयुक्त बेड् की संख्या बढ़ाने में मदद मिलेगी। संक्रमित मरीजों, जिनको कम दबाव पर आॅक्सीजन की आवश्यकता है, उनके इलाज में कंसंट्रेटर के उपयोग से आॅक्सीजन सिलेण्डर पर निर्भरता में कमी आएगी।
40 नर्सिंग कार्मिकों की यूटीबी पर हुई नियुक्ति
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया ने बताया कि जेएलएन राजकीय अस्पताल में निरंतर बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को ध्यान में रखते हुए जनहित में यह निर्णय लिया है कि सेठ श्री बल्लभ रामदेव पित्ती राजकीय अस्पताल में कम गम्भीर कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए 30 अतिरिक्त कोरोना बेड् की व्यवस्था की जा रही है, जिनमें 7 बेड् आॅक्सीजनयुक्त एवं 23 साधारण बेड् है। भामाशाहों, औद्योगिक कम्पनियों, समाजसेवी संस्थाओं व जनप्रतिनिधियों से निरंतर आॅक्सीजन कंसंट्रेटर जिले को प्राप्त हो रहे है, आॅक्सीजन कंसंट्रेटर की उपलब्धता के अनुसार आॅक्सीजनयुक्त बेड् की संख्या में भी निरंतर बढ़ोतरी की जा रही है, जिससे अधिक से अधिक कोरोना मरीजों का इलाज सही समय पर बेहतर ढंग से करने में आसानी होगी। डाॅ. महिया ने बताया कि चिकित्सा व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करते हुए 40 नए नर्सिंग कर्मियों की अर्जेंट टेम्परेरी बेसिस पर नियुक्तियां पूर्ण कर ली गई है और पूर्व में अतिरिक्त चिकित्सकों की भर्ती प्रकिया पूर्ण कर ली गई है और जेएलएन अस्पताल एवं अन्य राजकीय अस्पतालों में सेवाऐं दे रहे है।
डाॅ. सोनी ने पुलिस उप अधीक्षक विनोद कुमार को निर्देश दिए कि जिले के अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रांे पर भी पुलिस के जवानों की तैनाती की व्यवस्था की जाए। पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि जेएलएन अस्पताल परिसर में सुरक्षा कर्मियों द्वारा आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट की निगरानी, कोविड केयर सेंटर में बाहर से आने वाले लोगों की निगरानी, बिना मास्क घूमने वाले लोगों व कोविड प्रोटोकाॅल की नई गाइडलाइन का उल्लंघन करते पाए जाने पर चालान की कार्यवाही कर जुर्माना लगाकर, वसूली करने का कार्य किया जा रहा।
24 घण्टें पूर्व की जीरो पेंडेंसी
बैठक के दौरान कोविड लैब के नोडल आॅफिसर माइक्रो बायोलाॅजिस्ट सुनिल भार्गव ने बताया कि सोमवार तक जेएलएन स्थित कोरोना जांच लैब में 24 घंटे पूर्व की, कोई जांच बकाया नहीं है। कोरोना जांचों की पेंडेंसी का निपटारा करने के लिए जेएलएन स्थित लैब में कार्मिकों द्वारा रविवार को प्राप्त हुए सभी 500 कोरोना सैंपल की जांच की जा चुकी है।
वाॅर रूम में किया 171 लोगों ने सम्पर्क
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. शंकरलाल ने बताया कि जेएलएन स्थित वाॅर रूम में रविवार को 171 लोगों द्वारा फोन पर कोविड और स्वास्थ्य संबंधी सामान्य जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने बताया कि वाॅर रूम द्वारा 82 कोरोना मरीजों से सम्पर्क कर उनके स्वास्थ्य और इलाज संबंधी फीडबैक लिया गया। लोगों को फोन पर कोरोना संक्रमण से जुड़ी जानकारी और काउंसलिंग व उसके इलाज से जुड़ी बातें बताई जा रही है।
वाॅर रूम के मोबाइल नम्बर 9664053478 है इसके अतिरिक्त तीन डाॅक्टरों की टीम भी दोपहर 11 बजे से 12 बजे तक अपनी सेवाएं दे रही है। जिसमें डाॅ. राजेन्द्र बेडा मो. न. 6375767208, डाॅ. अशोक झाड़वाल मो. न. 9664034276 और डाॅ. लूणाराम डिडेल मो. न. 6375723325 पर आमजन सम्पर्क कर अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए फोन पर ही परामर्श ले सकते है।
बैठक के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जवाहर चैधरी, सहायक कलक्टर रामजस विश्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. शंकरलाल, मुख्य प्रबंधक रीको विपोन मेहता एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।