विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण टीम द्वारा नागौर में मिशन अगेंस्ट कोरोना के तहत सुदृढ़ स्वास्थ्य तंत्र विकसित किया जा रहा हैै। इसके तहत जिले को गुरुवार को 35 नए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्राप्त हुए। जिसे जिला कलक्टर डाॅ जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिले की विभिन्न सीएचसी पर कोरोना मरीजों को आॅक्सीजन उपलब्ध करवाने के लिए पहुंचाने के निर्देश दिए है।
डाॅ सोनी ने पूरे नागौर जिले में राज्य सरकार व भामाशाहों द्वारा प्रदान की गई ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की संख्या को निर्धारित लक्ष्य की ओर बढ़ाया गया संतोषजनक कदम बताया। डाॅ सोनी ने बताया कि पूरे राजस्थान में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्धता की दृष्टि से नागौर जिला टॉप 5 जिलों की श्रेणी में है। इस निमित्त जिला प्रशासन व जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सभी भामाशाहों व स्वयंसेवी संगठनों का आभार प्रकट करता है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ मेहराम महिया ने बताया कि गुरुवार को प्राप्त 35 नए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को जिले की विभिन्न सीएचसी पर पहुंचाने के निर्देश दिए गए है। जिसमें मेड़ता सीएचसी पर 4 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व गच्छीपुरा, बोरावड़, बासनी में 3-3 एवं परबतसर, मूण्डवा, छोटी खाटू, रियां, हरसौर, मकराना, कुचेरा में 2-2 तथा निबीं जोधा, मिठड़ी, मारोठ, बुड़सू, डेह व कुकनवाली में 1-1 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर देने के निर्देश दिए गए है।
vinay ex