विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। जिले में जनसाधारण के स्वास्थ्य व समुचित उपचार की दृष्टि से नीम हकीमों के खिलाफ कार्यवाही जारी है। नीम हकीमों द्वारा अनाधिकृत रुप से किए जा रहे चिकित्सा कार्यो पर प्रभावी नियंत्रण रखने व उचित कार्यवाही करने के जिला कलक्टर के निर्देशों की अनुपालना में सीएचसी मकराना प्रभारी डॉ. फहमीदा सगीर ने डॉ. शाहनवाज के नेतृत्व में एक टीम गठित की। टीम मकराना के मीनारा मस्जिद इलाके में झोलाछाप बंगाली शरीफुल आलम उर्फ साजिद आलम परके क्लिनिक पर पहुंची परंतु वह बंद मिला। इस पर क्लिनिक को सील पपड़ी लगाकर सीज कर दिया गया एवं शटर पर नोटिस चस्पा कर दिया गया जिसमें उसे अपने दस्तावेजों पेश करने के निर्देश दिए गए हैं। अगर भविष्य में वह चिकित्सकीय कार्य करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए चिकित्सा विभाग की तरफ से मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।
सीएमएचओ नागौर मेहराम महिया ने जिला कलक्टर के निर्देश पर सोमवार को नागौर जिले के सभी पीएमओ, बीसीएमओ, सीएचसी प्रभारी व पीएचसी प्रभारी के नाम एक विशेष आर्डर जारी किया हैं। उसमें उन्हें निर्देश दिए हैं कि वे अपने अपने क्षेत्र के नीम हकीमों के खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई की रिपोर्ट प्रतिदिन ईमेल करेंगे व नागौर कंट्रोल रूम को सूचित करेंगे। यदि कार्रवाई शून्य है तो इसकी सूचना भी प्रतिदिन देनी होगी।