झोलाछाप डाॅक्टरों द्वारा अवैध रुप से संचालित किए जा रहे क्लिनिक किए सीज
विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। जिले के कई गांवों में झोलाछाप डाॅक्टरों द्वारा गैर तरीके से किए जा रहे इलाज को लेकर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशन में अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है। इसी क्रम में शुक्रवार को जायल क्षेत्र के गांव आंवलियासर, गंठिलासर व डोडू गांव में तीन झोलाछाप डाॅक्टरों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
इस दौरान बीसीएमओ गणेश आसोपा, डाॅ रवि प्रताप, औषधि नियंत्रण अधिकारी हंसराज मण्डा ने जायल क्षेत्र के गांव गंठिलासर में झोलाछाप डाॅक्टर विजयसिंह व आंवलियासर गांव में झोलाछाप डाॅक्टर उमानसिंह तथा डोडू गांव में झोलाछाप डाॅक्टर मिथुन बंगाली के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध रुप से संचालित दुकान को सीज किया। जिला कलक्टर के निर्देशन में टीम द्वारा की गई कार्रवाई में मौके से इंजेक्शन व दवाएं जब्त कर इन नीम हकीमों को पाबंद किया गया।