6800 से अधिक बच्चों की हेल्थ स्क्रीनिंग
आंगनबाड़ी केन्द्रों पर वितरित किए जा रहे लाडेसर पोषक किट व मेडिसिन किट
नागौर, 28 मई। बच्चों को कुपोषण से दूर रखने और उन्हें कोरोना के संक्रमण से लड़ने के लिए शारीरिक हृष्ट-पुष्ट बनाने की कामना के साथ जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा शुरू किया गया अभिनव अभियान ‘‘लाडेसर‘‘ युद्ध स्तर पर संचालित किया जा रहा है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी की माॅनिटरिंग में संचालित किए जा रहे इस पुनीत महाअभियान में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.मेहराम महिया , सीडीओ सम्पतराम व महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक सिकमाराम चोयल जिला स्तर से इन अभियान पर संयुक्त रूप से अपनी टीम के साथ काम कर रहे हैं। उपखण्ड अधिकारी व विकास अधिकारी भी अपने क्षेत्रों मेें इस अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेकर बच्चों को लाडेसर पोषक किट व किशोरी बालिकाओं को आयरन फोलिक एसिड व विटामिन सी की दवाईयों का मेडिकल किट वितरित कर रहे हैं। उपखण्ड अधिकारी नागौर अमित चौधरी, बीसीएमओ डाॅ. महेन्द्रसिंह मीणा व सीडीपीओ दुर्गासिंह उदावत ने अभियान लाडेसर के तहत ग्राम पंचायत अलाय में आयोजित कार्यक्रम में कुपोषित बच्चों को लाडेसर पोषक किट व एनीमिक किशोरी बालिकाओं को मेडिसिन किट वितरित किए। इस मौके पर गांव के भामाशाह व समाजसेवियों ने कुल 500 लाडेसर पोषक किट बनाकर कुपोषित बच्चों को वितरित करने का सहयोग देने की घोषणा की। वहीं डेगाना नगरपालिका की रेगर बस्ती, कितलसर, किरौदा, जालसू सहित ब्लाॅक के कुल आठ आंगनबाड़ी केन्द्रों में बीसीएमओ डाॅ. आरके सारण ने यहां मौजूद किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य की जांच की और इनमें एनीमिया की पहचान की। इस दौरान डाॅ. सारण व कार्यवाहक सीडीपीओ व सीबीईओ गोरधन डूडी ने कुपोषित बच्चों को पोषक किट व रक्तअल्पता वाली किशोरी बालिकाओं को मेडिसिन किट वितरित किए।
जिला कलक्टर ने की अभियान की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने शुक्रवार को अभियान लाडेसर की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तीन जून तक संचालित होने वाले इस अभियान के दौरान जिले के प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से चिन्हित किए गए हर कुपोषित बच्चे को लाडेसर पोषक किट व रक्तअल्पता वाली बालिकाओं को मेडिसिन किट वितरित करवाना सुनिश्चित किया जाए।
इस दौरान सीडीपीओ दुर्गासिंह उदावत ने बताया कि अभियान ‘लाडेसर‘ के लिए पूरे जिले में हुए हैल्थ सर्वे के दौरान प्रथम दृष्टया चिन्हित की गई 930 रक्त अल्पता वाली यानी एनीमिक किशोरी बालिकाओं को आयरन फोलिक एसिड व विटामिन सी का मेडिसिन किट वितरित किए जा रहे हैं। वहीं अभियान के तहत चल रहे हैल्थ सर्वे में 35 नयी एनीमिक किशोरी बालिकाएं चिनिहत की गई है, इन्हें भी संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा मेडिसिन किट मुहैया करवाया जाएगा।
वहीं दूसरी ओर अभियान लाडेसर के तहत पहले दिन 6800 से अधिक बच्चों की भी हैल्थ स्क्रीनिंग की गई, जिनमें 60 बच्चे तो कुपोषित तथा 04 बच्चे अति कुपोषित पाए गए हैं। वहीं इस बैठक में जिला कलक्टर डाॅ. सोनी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना में अधिकतम पैकेज बुक कराने , एंटीजन टेस्ट की संख्या बढ़ाने तथा आवश्यकता अनुसार स्वास्थ्य मार्गदर्शक की सेवाएं लेने का भी निर्देश दिया। उन्होंने जिले में नीम हकीमों के विरुद्ध कार्यवाही में और अधिक गति लाने का भी निर्देश दिया। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी , सहायक कलक्टर रामजस विश्नोई , उपखंड अधिकारी अमित चौधरी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।