विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान ‘‘लाडेसर‘‘ के तहत दूसरे दिन शुक्रवार, 28 मई को 23 हजार 128 बच्चों की हैल्थ स्क्रीनिंग की गई।
महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक सिकरामाराम चैधरी ने बताया कि अभियान लाडेसर के दूसरे दिन जिले में किए गए हैल्थ सर्वे के दौरान 23 हजार 128 बच्चों की हैल्थ स्क्रीनिंग की गई, जिनमें से 270 बच्चे कुपोषित पाए गए। वहीं 06 बच्चे अति कुपोषित पाए गए।
सीडीपीओ दुर्गासिंह उदावत ने बताया कि अभियान लाडेसर के तहत दूसरे दिन हैल्थ स्क्रीनिंग किए गए 23 हजार 128 बच्चों में से जो छह बच्चे अतिकुपोषित पाए गए, उनमें मूण्डवा ब्लाॅक के गांव गोठड़ा की मीनाक्षी, सैनणी की सुशीला व बतुड़ी, जनाणा का जयवीर तथा नागौर ब्लाॅक के रोहिणी गांव का बालक राहुलसिंह व ढाकोरिया की तनुजा कंवर शामिल है। इन अतिकुपोषित श्रेणी में चिन्हित किए गए बच्चों को निकटवर्ती सरकारी चिकित्सा संस्थान में बने एमटीसी कार्ड में उपचार के लिए रैफर किया गया।