विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम (रीको) द्वारा जिले के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में 22.50 वर्गमीटर से 10,000 वर्गमीटर तक के 72 भूखण्डों की नीलामी प्रक्रिया 21 जून से शुरू कर दी गई है। रीको के क्षेत्रीय प्रबन्धक विपोन मेहता ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र आईआईडी सेन्टर, नागौर में 3 व्यवसायिक, मेड़तासिटी में 15 व्यवसायिक एवं मकराना में 2 व्यवसायिक दुकानें व 2 औद्योगिक, आईजीसी परबतसर के 33 औद्योगिक तथा एसजीसी परबतसर के 17 औद्योगिक भूखण्ड शामिल है। ई-नीलामी में भाग लेने के लिए उद्यमियों को पंजीयन व अमानत राशि का आॅनलाईन भुगतान 5 जुलाई शाम 6 बजे तक जमा करवाना होगा। पंजीकरण होने के उपरान्त ई-नीलामी में 6 जुलाई सुबह 10 बजे से 8 जुलाई शाम 5 बजे तक बोली में भाग ले सकेगें।