हर घर में दिखेगा तुलसी व गिलोय का पौधा

मानूसन सीजन में वन विभाग 2 लाख 88 हजार से अधिक परिवारों को मुहैया करवाएगा पौधे
जिला पर्यावरण समिति की बैठक में जिला कलक्टर ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Dr Jitendra Soni
जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र सोनी

विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। जिला पर्यावरण समिति के अध्यक्ष व जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने शुक्रवार को जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समिति सदस्यों की बैठक ली। इस दौरान समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर डाॅ. सोनी ने मानसून सीजन में गांव-ढाणी व घरों तक पौधरोपण करने की विस्तृत कार्ययोजना पर विचार-विमर्श किया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर डाॅ. सोनी ने उप वन संरक्षक को निर्देश दिए कि मानूसन सीजन में जिले के 2 लाख 88 हजार से अधिक परिवारों को तुलसी व गिलोय के पौधे मुहैया करवाएं जाएं। उन्होंने कहा कि न केवल तुलसी व गिलोय के पौधे आमजन को दिए जाएं, बल्कि इनकी देखभाल के तौर-तरीकों के बारे में भी बताया जाएं। वन विभाग द्वारा मुहैया करवाए जाने वाले तुलसी व गिलोय के इन चार किस्म के पौधों का वितरण स्थानीय ग्राम विकास अधिकारी के सहयोग से करवाया जाएगा, ताकि गांव में विभिन्न परिवारों के घर तक ये पौधे पहुंचे। इस कार्य में भारत स्काउट एवं गाइड का भी सहयोग रहेगा। जिला कलक्टर डाॅ. सोनी ने यह भी निर्देश दिए कि सभी विभागों के अधिकारी अपने-अपने कार्यालय परिसर में खाली पड़ी जगहों पर मानसून सीजन में छायादार वृक्षों के पौधे लगाएं और उनकी नियमित देखभाल तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।

पेड़ो को नुकसान पहुंचाने वालों पर होगी कार्रवाई
डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने उप वन संरक्षक ज्ञानचंद से वन विभाग की नर्सरियों में तैयार किए गए विभिन्न किस्म के पौधों व उनकी उपलब्धता की प्रगति रिपोर्ट ली। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त श्रवण चैधरी को निर्देश दिए कि गिनाणी रोड़ पर पेड़ों की सुरक्षा को लेकर पूर्ण निगरानी रखी जाएं, इसके लिए सीसी टीवी कैमरा की व्यवस्था भी की जाएं तथा पेड़ो को नुकसान पहुंचाने वाले लोगो के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करें। इसके साथ-साथ नगर परिषद आयुक्त को स्वास्थ्य भवन के सामने स्थित अमृता देवी उद्यान में लगाए गए पौधों की समुचित देखभाल तथा तारबंदी की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जेएलएन अस्पताल के सामने खाली पड़ी बंजर भूमि पर किए गए पौधरोपण के बाद की स्थिति की रिपोर्ट पर भी समीक्षा की गई। जिला कलक्टर ने उक्त भूमि में से शेष रहे स्थान पर भी मानसून सीजन में पौधरोपण किए जाने के निर्देश दिए। पौधरोपण अभियान को लेकर पर्यावरण प्रेमी पद्मश्री हिम्मताराम भांभू, जीव रक्षा संस्था के रामरतन बिश्नोई, रामस्वरूप बिश्नोई आदि ने भी सुझाव दिए और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान पद्मश्री हिम्मताराम भांभू ने बताया कि अमृता देवी उद्यान के लिए सुरक्षा के तौर पर तारबंदी की व्यवस्था के लिए भामाशाह आगे आने के लिए तैयार है, जिस पर जिला कलक्टर ने कहा कि जो भी पर्यावरण प्रेमी सहयोग करना चाहते है, वे निःस्वार्थ भाव से सहयोग कर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे सकते है।

कीटनाशक व पाॅलीथिन के प्रयोग पर लगे रोक
बैठक के दौरान मोर के संरक्षण को लेकर किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर डाॅ. सोनी ने कहा कि वन विभाग, पर्यावरण प्रेमी तथा ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के कार्मिक किसानों को प्रेरित करें कि वे अपने खेतों में कीटनाशक का प्रयोग नहीं करके जैविक खाद काम में लेवें तथा मोर के बचाव के लिए सुरक्षात्मक तरीके अपनाएं। वहीं कीटनाशकयुक्त अनाज खुले में ना रखें।
जिला कलक्टर ने पाॅलीथिन पर रोक लगाने के लिए एक बार फिर से जिले में मुहिम शुरू करने को लेकर नगरपरिषद आयुक्त को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, नगरीय निकाय संस्थाओं के आयुक्त व अधिशासी अधिकारी अपनी टीम के साथ बाजार क्षेत्रों, बस स्टैण्डों पर ठेला संचालकों तथा सब्जी मंडी क्षेत्रों में दुकानों पर जांच करें और पाॅलीथिन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की कार्रवाई हो। डाॅ. सोनी ने प्रदुषण नियंत्रण को लेकर भी हर स्तर पर प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि ध्वनि प्रदुषण को रोकने के लिए तेज आवाज वाले होर्न लगे वाहनों व टेप रिकाॅर्ड वाले वाहनों को जब्त कर कार्रवई करें तथा प्रदुषण जांच वाहनों की माॅनिटरिंग करते हुए आवश्यक कार्रवाई करें। बैठक के दौरान खनिज अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि खनन विभाग लीज माइन्स क्षेत्र में वायु प्रदुषण को रोकने के लिए खनन क्षेत्रों में पौधरोपण के साथ-साथ पानी के छिड़काव आदि की व्यवस्था संबंधित पट्टा धारकों से करवाएं। जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि चिकित्सा संस्थानों में बाॅयो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन पर पूरी निगरानी रखें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर मनोज कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया, सहायक कलक्टर रामजस बिश्नोई, उप वन संरक्षक ज्ञानचंद, सहायक वन संरक्षक सुनील गौड़, नगर परिषद आयुक्त श्रवण चौधरी, जेएलएन अस्पताल के पीएमओ डाॅ. शंकरलाल, रीको के महाप्रबंधक विपोन मेहता, भारत स्काउट एवं गाइड के सीओ अशफाक पंवार व मीनाक्षी भाटी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।