विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित मूंग – मूंगफली समर्थन मूल्य खरीद केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने खरीद केंद्र पर मूंग लेकर आए किसानों के सामने उनकी फसल का सैंपल चेक करवाया. यहां पर जिला कलेक्टर ने किसानों के साथ बातचीत की और मूंग तुलवाने को लेकर आ रही परेशानी का निस्तारण करवाने का आश्वासन दिया. जिला कलेक्टर ने खरीद केंद्र पर किसानों के साथ-साथ पल्लेदारों से भी बातचीत की और उन्हें मिल रहे पारिश्रमिक के बारे में जानकारी ली. डॉक्टर सोनी ने मंडी के व्यापारियों से भी बातचीत की और मूंग फसल की आवक को लेकर जानकारी ली. इस दौरान मंडी सचिव ने सरकार द्वारा लगाई गई ग्रेडिंग मशीन के बारे में जिला कलेक्टर को आवश्यक जानकारी दी. इस दौरान जिला कलेक्टर ने विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता को दूरभाष पर निर्देश दिए कि ग्रेडिंग मशीन को लेकर विद्युत कनेक्शन की कार्रवाई जल्द पूर्ण की जाए. जिला कलेक्टर के खरीद केंद्र के निरीक्षण के दौरान उप रजिस्ट्रार सहकारिता जयपाल गोदारा, कृषि उपज मंडी सचिव रघुनाथ सिंवर व खरीद केंद्र प्रभारी रामनिवास सिंवर व कर्मचारी मौजूद रहे.