मिड डे मील की समीक्षा बैठक आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम की मिड डे मील योजना की मासिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्रकुमार सोनी की अध्यक्षता में आयोेजित बैठक हुई। बैठक में डॉ. सोनी ने कहा कि आगामी 1 सितम्बर से पूर्व सभी राजकीय विद्यालयों एवं मदरसों में खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाए। उन्होंने कहा कि मानसून के मौसम में मसालों तथा खाद्यान्नों खराब होने की आशंका के मद्देनजर समुचित सार संभाल तथा स्वच्छता का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए। बैठक में डॉ. सोनी ने कहा कि कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाये जाने वाले कॉम्बो पैकेट निर्धारित समय से पूर्व विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाने के निर्देश शिक्षा अधिकारी को दिए। जिला कलक्टर डॉ. सोनी ने कूक कम हेल्पर के बकाया मानदेय का भुगतान शीघ्र करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक को दिए।

अति. जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक रजत खान ने बताया कि 1 जुलाई 2021 से सितम्बर 2021 तक गेंहू 1167.01 मैट्रिक टन, चावल 500.15 मैट्रिक टन का वितरण रसद विभाग के माध्यम से करवाया जाना प्रस्तावित है। बैठक में जिला रसद अधिकारी पार्थ सारथी एवं समस्त ब्लॉक के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।