गोगामेड़ी मेले में दो दिवसीय सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आगाज़

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। जिला प्रशासन हनुमानगढ़, देवस्थान विभाग एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गोगामेड़ी मेले में मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय के सामने दो दिवसीय सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। राजस्थान के विभिन्न अंचलों से आमंत्रित कलाकारों ने कार्यक्रम में मनमोहक प्रतुस्तियों से शमां बांध दिया।

कार्यक्रम का शुरुआत गोगाजी और गुरु गोरखनाथ की प्रतिमा पर मेला मजिस्ट्रेट नोहर श्री सत्यनारायण सुथार, सहायक आयुक्त देवस्थान, पर्यटन उपनिदेशक श्री अनिल राठौड़ तथा हनुमानगढ़ जिला पर्यटन प्रभारी अधिकारी श्री पवन कुमार शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आगाज किया । श्री अनिल राठौड़ ने बताया कि प्रदेश की संस्कृति को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से तथा मेले में आए हुए श्रद्धालुओं को संस्कृति से परिचित करवाने के उद्देश्य से दो दिवसीय कार्यक्रम 22 और 23 सितंबर को हो रहा है ।
सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में स्वागतकर्ता प्रस्तुती मशक वादक श्री मंगलाराम पथरोडा ने दी और उसके पश्चात असगर खान लंगा, कालबेलिया दल बीकानेर, प्रेम कुमार डेरु ग्रुप सरदारशहर, मनीषा राजस्थानी, वर्षा सैनी भवाई नृत्य, राजेश नाथ गोगामेड़ी, कुलदीप सिंह गिद्दा भंगड़ा दल श्रीगंगानगर इत्यादि द्वारा प्रस्तुतियां दी गई । मंच संचालन श्री नरेंद्र शर्मा ने किया।