राजीव गांधी ग्रामीण में शहरी ओलंपिक खेलो अंतर्गत जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का हुआ समापन

विजेता रही टीम लेगी राज्य स्तरीय खेलों में हिस्सा

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल प्रतियोगिता 2023 की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन राजीव गांधी स्टेडियम में 1 सितंबर से 4 सितंबर तक किया गया। सोमवार को राजीव गांधी स्टेडियम में संपन्न हुई  राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल प्रतियोगिता 2023 की जिला स्तरीय प्रतियोगिता कार्यक्रम में जिला कलक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार, नगर परिषद् सभापति श्री गणेशराज बंसल, श्री भूपेंद्र चौधरी, पूर्व प्रधान श्री दयाराम जाखड, सीईओ सुश्री सुनिता चौधरी, डीईओ श्री हंसराज जाजेवाल, एसडीएम सुश्री दिव्या, जिला खेल अधिकारी श्री शमशेर सिंह, श्री गुरदीप चंदडा इत्यादि उपस्थित रहे।
जिला खेल अधिकारी श्री शमशेर सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में टेनिसवॉल क्रिकेट महिला वर्ग में पीलीबंगा ग्रामीण विजेता तथा भादरा ग्रामीण उपविजेता, कबड्डी में रावतसर ग्रामीण विजेता तथा भादरा ग्रामीण उपविजेता, फुटबॉल में नोहर ग्रामीण विजेता तथा रावतसर ग्रामीण उपविजेता, वॉलीबॉल में टिब्बी ग्रामीण विजेता तथा संगरिया ग्रामीण उपविजेता, खो-खो में पीलीबंगा ग्रामीण विजेता तथा संगरिया ग्रामीण उपविजेता, रस्सा-कस्सी में पीलीबंगा ग्रामीण विजेता तथा भादरा ग्रामीण उपविजेता रही ।
श्री शमशेर सिंह ने बताया कि बास्केटबॉल में भादरा शहरी विजेता तथा हनुमानगढ़ कलस्टर -13 उपविजेता, 100 मीटर दौड़ में हनुमानगढ़ कलस्टर -255 विजेता, 200 मीटर दौड़ में नोहर शहरी विजेता, 400 मीटर दौड़ में नोहर शहरी विजेता रही तथा टेनिसबॉल क्रिकेट पुरूष वर्ग में भादरा ग्रामीण विजेता तथा भादरा शहरी उपविजेता, कबड्डी में पीलीबंगा ग्रामीण विजेता तथा रावतसर ग्रामीण उपविजेता, फुटबॉल में नोहर ग्रामीण विजेता तथा नोहर शहरी उपविजेता, वॉलीबॉल में टिब्बी ग्रामीण विजेता तथा पीलीबंगा ग्रामीण उपविजेता, शूटिंगबॉल में टिब्बी ग्रामीण विजेता तथा नोहर ग्रामीण उपविजेता, बॉस्केटबॉल में हनुमानगढ़ कलस्टर -13 विजेता तथा भादरा शहरी उपविजेता, 100 मीटर दौड़ में भादरा शहरी विजेता, 200 मीटर दौड़ में हनुमानगढ़ कलस्टर -255 विजेता, 400 मीटर दौड़ में नोहर शहरी विजेता रही।
विजेता व उपविजेता रही टीमों को मैडल व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता समापन के अवसर पर सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सरस्वती कन्या उच्च माध्यमिक विधालय द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति प्रस्तुत की गई। जिला स्तरीय कार्यक्रम में संबंधित ब्लॉकों व संबंधित कलस्टरों के प्रधानाचार्य, अध्यापक, शारीरिक शिक्षक एवं खिलाडी उपस्थित रहे तथा सफलता पूर्वक खेल प्रतियोगिता का समापन किया गया ।
——–