विजन दस्तावेज 2030 तैयार करने हेतु जल संसाधन विभाग में आयोजित हुआ कार्यक्रम

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। राज्य के चहुंमुखी विकास व प्रदेशवासियों की खुशहाली व उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए विजन दस्तावेज 2030 तैयार किया जा रहा है। ताकि राज्य की प्रगति 10 गुणा तक बढ़ा सके और राजस्थान देश के अग्रणी राज्यों में वर्ष 2030 तक शामिल हो सके। इसी सिलसिले में सोमवार को कार्यालय मुख्य अभियंता जल संसाधन संभाग के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों/कर्मचारियों से विचार-विमर्श किया गया एवं सुझाव आमंत्रित किए गए।
मुख्य अभियंता श्री अमरजीत सिंह मेहरड़ा ने विजन 2030 को लेकर मुख्यमंत्री श्री गहलोत की भावनाओं से अवगत करवाया व विभाग में चल रहे कार्य एवं गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। श्री मेहरड़ा ने निर्धारित प्रपत्र में सुझाव मांगे व अपने सुझावों को ऑनलाईन मिशन 2030 पोर्टल पर अपलोड करने हेतु आग्रह किया। विजन-2030 को लेकर आयोजित कार्यक्रम में जल संसाधन विभाग के 100 से अधिक अधिकारियों / कर्मचारियों ने भाग लिया । कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता (कार्य) श्री मदनलाल, श्री शिवचरण रैगर, श्री केशरीलाल बैरवा, श्री वीरेन्द्र सिंह बैरवा, मुख्य लेखाधिकारी श्री सुरेन्द्र सिंह, वरिष्ठ निजी सचिव श्री रवीन्द्र डालमिया एवं अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों ने अपने सुझाव रखे। कार्मिकों से प्राप्त सुझावों में से उचित सुझाव विभाग की राज्य स्तरीय पीएमयू को विजन डॉक्यूमेंट – 2030 में शामिल करने हेतु भिजवाए जाएंगे ।