मंगलवार को जयपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए 8 प्रत्याशियों ने एवं जयपुर ग्रामीण के लिए 3 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

– अब तक जयपुर जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 10 प्रत्याशियों ने किये 11 नामांकन और जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र से 5 उम्मीदवारों ने किये 5 नामांकन

– लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन का कल अंतिम दिन, 28 मार्च को होगी संवीक्षा

 

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। तीन दिनों के राजकीय अवकाश के बाद मंगलवार को एक बार फिर लोकसभा चुनाव-2024 के तहत जयपुर एवं जयपुर ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र में नाम निर्देशन पत्र जमा करने का सिलसिला शुरू हुआ। मंगलवार को जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 8 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन किये। श्री योगेश कुमार शर्मा, श्री राजीव रोलीवाल, डॉ. असीम वर्मा एवं श्री हरिनारायण मीणा ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल किया।

वहीं, श्री कुलदीप सिंह ने सोशलिस्ट यूनिटी ऑफ इंडिया (कम्यूनिस्ट), श्री त्रिलोक तिवारी ने राष्ट्रीय समता विकास पार्टी, अभय दास जांगिड़ ने भारतीय आमजन पार्टी (विवेकानंद), एवं रामगोपाल शर्मा ने राजस्थान राज पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया। इस प्रकार अबतक जयपुर निर्वाचन क्षेत्र में 10 प्रत्याशियों ने कुल 11 नामांकन दाखिल किये हैं।

वहीं, जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मंगलवार को प्रकाश कुमार शर्मा, नेहा सिंह गुर्जर ने बतौर निर्दलीय एवं जितेन्द्र कुमार योगी ने बतौर राष्ट्रीय सवर्ण दल के प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया। इस प्रकार विगत तीन दिवस दिवसों में जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 5 प्रत्याशियों ने कुल 5 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये हैं।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव-2024 के लिए 27 मार्च को नामांकन की अंतिम तिथि है, 28 मार्च को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी, 30 मार्च नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है।