जिला मजिस्ट्रेट टीना डाबी ने दीपावली पर्व पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर।जिला मजिस्ट्रेट टीना डाबी ने एक आदेश जारी कर 24 अक्टूबर को दीपावली पर्व के मध्येनजर जिले में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को बनाए रखने व महत्वपूर्ण एवं सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था पर सत्त निगरानी बनाए रखने के लिये 22 अक्टूबर  26 अक्टूबर तक के लिये 11 कार्यपालक मजिस्टेªट नियुक्त किए हैं।

जिला मजिस्ट्रेट डाबी द्वारा जारी आदेश के अनुसार उपखण्ड मजिस्ट्रेट जैसलमेर, पोकरण,फतेहगढ,भणियांणा को उनसे संबंधित सम्पूर्ण उपखण्ड क्षेत्र के लिए, तहसीलदार जैसलमेर को जैसलमेर शहर, तहसीलदार सम को संपूर्ण तहसील क्षेत्र सम, नायब तहसीलदार जैसलमेर को मोहनगढ कस्बा, नायब तहसीलदार सम को चांधन कस्बा, तहसीलदार पोकरण को लाठी कस्बा, तहसीलदार फतेहगढ को देवीकोट कस्बा, तहसीलदार भणियांणा को संपूर्ण तहसील क्षेत्र फलसूण्ड के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

आदेश के अनुसार संबंधित कार्यालक मजिस्टेªट अपने स्तर के पुलिस अधिकारी से समन्वय कर दीपावली पर्व के दौरान जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे। कार्यालक मजिस्ट्रेट अपने अधीनस्थ नायब तहसीलदार की सेवाए -सहयोग कानून व्यवस्था के लिये प्राप्त कर क्षेत्र की कानून व्यवस्था के लिए समस्त निरोधात्मक कदम उठाऐंगे। क्षेत्र की कानून व्यवस्था को प्रतिकूल रुप से प्रभावित करने वाली किसी भी घटना की जानकारी त्वरित रुप से जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को देना सुनिश्चित करेंगे। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट जैसलमेर संपूर्ण जिले की कानून व्यवस्था का पर्यवेक्षण करेंगे।