20 से 29 वर्ष आयु वर्ग के मतदाता सर्वाधिक : नागौर में मतदाता संख्या 26 लाख 77 हजार 607

1 लाख 34 हजार 747 युवा देंगे पहली बार वोट

दस विधानसभा सीटों के लिए मतदान 25 नवम्बर को

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। विधानसभा चुनाव -2023 को लेकर मतदाता पुनरीक्षण अभियान के समापन के बाद गत 4 अक्टूबर 2023 को दस विधानसभा क्षेत्रों की अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया। जिला निर्वाचन शाखा की ओर से जारी की गई इस अंतिम मतदाता सूची के मुताबिक इस बार 26 लाख 77 हजार 607 मतदाता अपना-अपना विधायक चुनेंगे। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान आगामी 25 नवम्बर को होगा, जिसके लिए दस विधानसभा क्षेत्रों में कुल 2510 बूथ स्थापित कर दिए गए हैं।

निर्वाचन विभाग की ओर से जारी मतदाता सूची के अनुसार नागौर तथा डीडवाना-कुचामन जिले के 10 विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता आंकड़ों पर नजर डालें तो इनमें सर्वाधिक वोटर 20 से 29 वर्ष आयु वर्ग के हैं। कुल 26 लाख 77 हजार 607 मतदाता में से 20 से 29 वर्ष आयु वर्ग के वोटर्स की संख्या 6 लाख 92 हजार 873 है। इसी प्रकार सबसे कम मतदाता संख्या 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की है। जिले में 80 वर्ष व इससे अधिक के मतदाताओं की संख्या 44 हजार 833 है।

जिला निर्वाचन शाखा से मिले आंकड़ों के मुताबिक नागौर तथा डीडवाना-कुचामन जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में 4 अक्टूबर 2023 को जारी अंतिम मतदाता सूची के अनुसार 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 1 लाख 34 हजार 747 है। ये मतदाता पहली बार अपना विधायक चुनने के लिए वोट डालेंगे। वहीं 30 से 39 आयु वर्ग में 5 लाख 81 हजार 445, 40 से 49 आयु वर्ग में 4 लाख 85 हजार 573, 50 से 59 वर्ष आयु वर्ग में 3 लाख 83 हजार 103, 60 से 69 वर्ष आयु वर्ग में 2 लाख 40 हजार 55 तथा 70 से 79 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 1 लाख 14 हजार 978 है।

अब भी नाम जुड़वाने का मौका

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव ने बताया कि जिले में जो भी मतदाता अपना नाम सूची में जुड़वाने से वंचित रह गए हैं, वे विधानसभा चुनाव-2023 को लेकर जारी नामांकन भरने की तिथि से पांच दिन पूर्व तक अपना नाम जुड़वा सकते हैं। विधानसभा चुनाव-2023 को लेकर मतदाता सूची में पंजीकरण और नाम संशोधन, हटवाना, मतदाता सूची में अपना नाम खोजना, उम्मीदवार की विस्तृत जानकारी लेना, मतदान केन्द्र की जानकारी लेना तथा ईवीएम-वीवीपेट मशीन की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी लेने के लिए कोई भी आमजन वोटर हैल्पलाइन एप का उपयोग कर सकते हैं।