मतदान दलों का प्रशिक्षण कार्यक्रम 18 अक्टूबर से

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान के दिशा निर्देश अनुसार नागौर जिले में मतदान दलों का प्रशिक्षण कार्यक्रम 18 अक्टूबर से शुरू होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अमित यादव ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2023 के लिए गठित मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक आयोजित होगा। प्रथम प्रशिक्षण के अंतर्गत 18 व 19 अक्टूबर को मतदान अधिकारी द्वितीय एवं मतदान अधिकारी तृतीय को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इसी प्रकार मतदान अधिकारी प्रथम एवं पीआरओ का प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 20 अक्टूबर व 21 अक्टूबर को रखा गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान दलों के प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम जिले के बलदेव राम मिर्धा राजकीय महाविद्यालय नागौर, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेड़ता, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डांगावास मेड़ता, श्री बांगड़ राजकीय महाविद्यालय डीडवाना, भंवरी देवी रामजीवन महिला शिक्षक प्रशिक्षण काबरा कुचामन सिटी, एच बी काबरा महिला प्रशिक्षण महाविद्यालय कुचामन सिटी में आयोजित किये जायेंगे।