अनुपस्थित मतदाताओं एवं आवश्यक सेवाओं के कार्मिको को मिलेगी डाक मतपत्र द्वारा मतदान की सुविधा

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। अनुपस्थित मतदाताओं यथा 80 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, दिव्यांग, कोविड पॉजिटीव, आवश्यक सेवाओं के कार्मिकों के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण एवं बैठक का आयोजन बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में प्रभारी अधिकारी डाक मतपत्र एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर कुचामन रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान के निर्देशानुसार मतदान प्रतिशत बढाने के लिए अनुपस्थित मतदाताओं को डाक मतपत्र से मतदान करने की सुविधा प्रदान की गयी है। बैठक में दक्ष प्रशिक्षक चिरजीलाल ने पीपीटी के माध्यम से 80 वर्ष से अधिक आयु के, दिव्यांग तथा कोविड पॉजिटीव के लिए होम वोटिंग की सुविधा एवं आवश्यक सेवाओं के कार्मिकों के लिए विशेष मतदान केन्द्र बनाकर मतदान की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान सहायक प्रभारी डाक मतपत्र संजय सोनी एवं जितेन्द्र शर्मा एवं राजनितिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।