मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण शुरू : 18 से 21 अक्टूबर तक आयोजित होगा प्रशिक्षण

प्रथम दिन मतदान अधिकारी द्वितीय मतदान अधिकारी तृतीय को दिया गया प्रशिक्षण

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। विधानसभा आमचुनाव 2023 के लिए गठित मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण मंगलवार को बी आर मिर्धा राजकीय महाविद्यालय में शुरू हुआ जिसमें अलग-अलग सत्रों में दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा मतदान अधिकारी द्वितीय व मतदान अधिकारी तृतीय को चुनाव आयोग के नवीन दिशा-निर्देशों के बारे में प्रजेन्टेशन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। पर्यवेक्षण अधिकारी रिछपाल सिंह बुरडक ने बताया कि मतदान दलों के प्रथम प्रशिक्षण के तहत मतदान अधिकारियों को सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया, मतदान अधिकारियों के कर्तव्य,ईवीएम व वीवीपैट की कार्यप्रणाली एवं मतदान दिवस पर की जाने वाली व्यवस्थाओं, चुनाव आयोग के नवीन दिशा-निर्देशों के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई । उन्होंने बताया कि बुधवार से प्रारंभ हुए मतदान दलों का चार दिवसीय प्रथम प्रशिक्षण जिला मुख्यालय के बी आर मिर्धा महाविद्यालय सहित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेड़ता, श्रीबांगड महाविद्यालय डीडवाना तथा भंवरी देवी रामजीवन काबरा महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय कुचामन सिटी में भी आयोजित किया गया । उन्होंने बताया कि मतदान दलों के चार दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम दिन नागौर में 1000,मेड़ता में 606,डीडवाना में 695 तथा कुचामन सिटी में 1015 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान जिले में 7 कार्मिक अनुपस्थित रहे, प्रशिक्षण में अनुपस्थित कार्मिकों को निर्वाचन कृत्य की पालना नहीं करने के लिए नोटिस जारी कर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। जिला मुख्यालय पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण सह प्रभारी राधेश्याम गोदारा एवं डीएलएमटी चिरंजीलाल कमेडिया उपस्थित रहे।गौरतलब है कि मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण 18 से 21अक्टूबर तक आयोजित किया जायेगा, जिसके अंतर्गत 18 व 19 अक्टूबर को मतदान अधिकारी द्वितीय व तृतीय का प्रशिक्षण होगा तथा 20 एवं 21 अक्टूबर को पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम को प्रशिक्षण दिया जायेगा।