22 जून से वर्तमान से दुगनी बस चलाने का प्रयास करेगी रोडवेज

naveen jain md rsrtc

विनयएक्सप्रेस समाचार, जयपुर । शुक्रवार को पूरे दिन रोडवेज प्रशासन द्वारा पूरे राज्य की बसों की मॉंग और जोनल मैनेजर व मुख्य प्रबन्धकों के साथ हुई वार्ता के संदर्भ में कयावत चली। अन्त में 844 रूटों पर कुल 1923 ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया, इसमें लगभग 1000 ट्रिप पूर्व में संचालित थे, जिन्हे दिनांक 22.06.2020 से लगभग दुगने करने पर सहमति बनी। यदि निजी अनुबंधित वाहनों और विभिन्न राज्यों में अभी बाधित बस सेवाओं को छोड़ दिया जावे तो यह केवल राजस्थान में चलने वाली सामान्य दिनों की बस सेवा का 40 प्रतिशत से अधिक है। रोडवेज प्रशासन ने पूर्व की भांति थर्मल स्क्रेनिंग, मास्क तथा सेनेटाईजेसन आदि सुविधा को जारी रखने का निर्णय लिया गया।

rajasthan roadways

इस सम्बन्ध में अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक श्री नवीन जैन ने बताया कि लोगों द्वारा लगातार रोडवेज की बसों को प्राथमिकता दी जा रही है तथा लोगों की मांग को भी ध्यान में रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि रोडवेज की सतर्कता के फलस्वरूप अभी भी रोडवेज की बसें संक्रमणमुक्त हैं और कडे नियमों की पालना के कारण लोगों को रोडवेज बसों मे सफर के कारण कोरोना की बीमारी का शिकार नहीं होना पड़ता है, इसलिए लोगों से अपील की है कि वे रोडवेज की बसों में सफर करें और अधिक जानकारी के लिए रोडवेज की वेबसाईट www.rsrtconline.rajasthan.gov.in पर नई बसों के शिड्यूल, समय सारणी की जानकारी लेकर बुकिंग करा सकते हैं। बुकिंग कराने पर 5 प्रतिशत कैशबेक भी मिलेगा, जो बाद में टिकिट बुकिंग के समय काम मे लिया जा सकेगा तथा संक्रमण को रोकने की वजह से लोगों द्वारा 40 प्रतिशत से ज्यादा ऑन लाईन बुकिंग की जा रही है। बसों में सबसे ज्यादा वृद्वि सीकर तथा भरतपुर जोन में की गई है । इसके अलावा सभी जोन में बसों की संख्या या तो दुगनी या ढेड गुनी हो जावेगी।

E.mail : vinayexpressindia@gmail.com