द एज्यू पाॅकेट यू ट्यूब चैनल- डिजिटल शिक्षा का सच्चा साथी: अनूप रंगा

The Edu Pocket

ऑनलाइन चैनल में 6 से 10वीं तक के सभी विषयों तथा 11वीं व 12वीं के सांइस संकाय का होगा निःशुल्क अध्यापन

विनयएक्सप्रेस शैक्षणिक समाचार, बीकानेर। समय परिवर्तनशील है, प्रायः कहा जाता रहा है कि जो व्यक्ति समय के अनुरूप चलता है वो निश्चित सफलता प्राप्त करता है। आज के समय में तकनीक के माध्यम से शैक्षणिक अध्यापन एवं अध्ययन दोनों ही अनिवार्य सा हो गया। चुनौतियों से निपटने के लिए भारत के कई युवा अपने अपने क्षेत्र में क्रियाशील है और उनके सकारात्मक परिणाम भी देखने का आ रहे । इसी क्रम शिक्षा नगरी बीकानेर के युवा एवं ऊर्जावान साथी अनूप रंगा, अजय पुरोहित, अश्विनी स्वामी और विजय गोपाल पुरोहित द्वारा गुणवत्ता पूर्ण अकादमिक शिक्षा सर्व समाज के विद्यार्थीयों को द एज्यु पाॅकेट यू ट्यूब चैनल मार्फत उपलब्ध करवा रहें है।
चैनल के संस्थापक अनूप रंगा ने बताया कि द एज्यु पाॅकेट यू ट्युब चैनल अकादमिक शिक्षा में एक नवीन पहल है जो कि विद्यार्थीयों के लिए डिजिटल शिक्षा का सच्चा साथी साबित होगा । इस चैनल के अंतर्गत कक्षा 6 से 10 एवं 11 ओर 12 वीं के विज्ञान संकाय के विद्यार्थीयों हेतु संबंधित विषय विशेषज्ञों द्वारा विडियो लैक्चर अपलोड किये जायेगें।
ऑनलाइन शैक्षणिक चैनल के वरिष्ठ संस्थापक सदस्य विजयगोपाल पुरोहित ने कहा कि 11वीं और 12 वीं के विद्यार्थी जिनके विज्ञान संकाय है उनको फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बायलाॅजी इन विषयों ये जुडे़ विशेषज्ञों का लैक्चर Olympiad, NTSE, KVPY, Pre foundation, NEET, IIT-JEE को ध्यान में रख कर बनाए जाएगें और इनसे जुड़े प्रश्नों पर फोकस करके तैयारी करवायी जाएगी।
तकनीकि चैनल के संस्थापक सदस्य अश्विनी स्वामी और अजय पुरोहित बताते है कि द एज्यु पाॅकेट ऑनलाइन यू ट्युब चैनल से अध्ययन करने वाले विद्यार्थीयों कुछ एक्स्ट्रा शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी जिसमें वे विडीयों लैक्चर के पीडीएफ नोट्स, टैस्ट सीरिज तथा डाउट क्लियरिंग क्लासेज भी उपलब्ध करवायी जाएगी।

The Edu Pocket Team

द एज्यु पाॅकेट यू ट्यूब चैनल को मिला शहर के बुद्धिजीवी वर्ग का आशीर्वाद
द एज्यु पाॅकेट यू ट्यूब चैनल की शुरूआत पर इसे बीकानेर शहर के बुद्धिजीव वर्ग का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है । शहर के गणमान्य व्यक्तियोें ने विडियों के माध्यम से अनूप रंगा एवं टीम को आशीष वचन द्वारा शैक्षणिक नवाचार के लिए प्रोत्साहित किया।
इन्होनें दिया आशीर्वाद
बिहारी लाल बिश्नोई- विधायक नोखा, मधु आचार्य (आशावादी), संपादक- दैनिक भास्कर, प्रो. अशोक चौधरी, पूर्व आईएएस, श्री उमाशंकर किराडू- जिला शिक्षा अधिकारी, टीके जैन, डीन- निजी विश्वविद्यालय,
मूलचंद बोहरा, उपनिदेशक – आरटीई शिक्षा विभाग, बीकानेर।
किशोर जोशी- शिकागो अमेरिका, किशोर सिंह राजपुरोहित, डाॅ. गौरव बिस्सा-मोटिवेशनल स्पीकर, बिठ्ठल बिस्सा- उप रजिस्ट्रार एमजीएसयू बीकानेर, भंवर पुरोहित- प्रदेशाध्यक्ष विप्र फाउण्डेशन जाॅन वन बी, मनोज बजाज- निदेशक, सिंथेसिस कोचिंग, कमलेश चंद्रा- मेमोरी ट्रेनर, अनुराग हर्ष, संपादक- नेशनल राजस्थान, भुपेन्द्र मिढ्ढा, निदेशक-काॅनिक्स, दीपक शर्मा- योग गुरू, नरोत्तम स्वामी, निदेशक विंग्स ग्रुप, अनंत जोशी, प्राचार्य-रामपूरीया विधि काॅलेज, डाॅ.वेद प्रकाश पुरोहित-एम्स दिल्ली, डाॅ.राहुल हर्ष- चिकित्सा अधिकारी, परेश गणात्रा-बाॅलीवुड स्टार सहित अनेक गणमान्य हस्तियों ने द एज्यु पाॅकेट यू ट्युब चैनल की शुरूआत पर अनूप रंगा एवं टीम की सराहना की।

शहर की गणमान्य हस्तियों के आशीष वचन का विडियों देखने के लिए निम्नांकित लिंक पर क्लिक करें:-
https://www.youtube.com/watch?v=pcByey2k2pE&feature=youtu.be&fbclid=IwAR3pT71UXecGl9H9bt2UIOd62CSUM9qdNT69L_pCV5ePHprTgjssNW5bfBk

द एज्यु पाॅकेट यू ट्युब चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए निम्नांकित लिंक पर क्लिक करें:
https://www.youtube.com/channel/UC-_zFPFwsw7XjqpHcfV9bMQ

द एज्यु पाॅकेट टेलिग्राम ग्रुप में जुडने के लिए निम्नांकित लिंक पर क्लिक करें
https://t.me/the_edu_pocket

इ एज्यु पाॅकेट इंस्टाग्राम अकाउण्ट फाॅलो करने के लिए निम्नंाकित लिंक पर क्लिक करे
https://www.instagram.com/theedupocket/