विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष पंचायत दिवस पर राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया जाता है। वर्ष 2022-23 में पुनोर्त्थान राष्ट्रीय पंचायत अवार्ड शुरू किया गया है. जिसमें पुरस्कारों की संख्या एवं राशि में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है। नवीन प्रावधानों के अनुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत,ब्लॉक एवं जिला पंचायत द्वारा राष्ट्रीय पंचायत हेतु ऑनलाईन आवेदन किया जाना अनिवार्य है।
भारत सरकार द्वारा ऑन लाईन आवेदन की प्रक्रिया 10 सितम्बर से 20 अक्टूबर 2022 तक निर्धारित की गई है। जिले में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ करवाई जा चुकी है। गुरुवार को विकास अधिकारियों एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए श्रवण लाल रैगर मुख्य आयोजना अधिकारी द्वारा आव्हान किया गया कि जिले की शत-प्रतिशत ग्राम पंचायतों द्वारा अवार्ड के लिए आवेदन करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जावे।
ब्लॉक स्तरीय अधिकारी प्राप्त आवेदनों पर ग्राम पंचायतों द्वारा किये गये कार्यों का सही मूल्यांकन कर अपनी टिप्पणी अंकित करावे ताकि जिले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली पंचायतों को अवार्ड राशि प्राप्त हो सके।
राष्ट्रीय पंचायत अवार्ड पंचायती राज संस्थाओं के तीनों स्तर यथा ग्राम पंचायत,पंचायत समिति एवं जिला परिषदों को प्रदान किये जायेंगे तथा तीनों स्तर से निर्धारित प्रारूप में सूचनाएं एवं प्रदर्शन भारत सरकार के वेब पोर्टल पर निर्धारित समयांतर्गत अपलोड किये जाने की व्यवस्था के तहत जिले की सभी ग्राम पंचायतो, ब्लॉकों एवं जिला परिषद द्वारा आवेदन करने का आव्हान किया गया है।