नामित मेहता ने लिया पेयजल आपूर्ति व्यवस्था का जायजा : रोहट उपखंड क्षेत्र का किया दौरा

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने रोहट उपखण्ड क्षेत्र का दौरा कर पेयजल आपूर्ति व्यवस्था का जायजा लिया। जिला कलेक्टर ने जेतपुर गांव मे जलदाय विभाग कार्यालय से पानी के टैंकर भरवाने की जानकारी ली।


उन्होंने हाईडेन्ट से प्रतिदन भरे जाने वाले टेंकरों की संख्या के बारे में पूछताछ की। उन्होंने कहा कि गांव की जनसंख्या के हिसाब से प्रति व्यक्ति 30 लीटर पानी उपलब्ध कराया जाए। शादी-मृत्यु आदि सामाजिक कार्यो के लिए अतिरिक्त पानी उपलब्ध कराने की बात कही।

उन्होनें कहा कि पानी की उपलब्धता कम है इस कारण पानी की राशनिग की जा रही हैं। उन्होंने कुलथाना के समीप बनी बेरियो से पानी लेकर सप्लाई के निर्देश दिए।

उन्होंने जलदाय विभाग के अभियंता को अतिरिक्त जेसीबी लगाकर काम जल्द कराने को कहा। उन्होंने कहा कि बेरियो में उपलब्ध पानी को उपयोग में लेने के लिए पाइप लाइन से शीघ्र जोड़ा जाए। ये कार्य तीन दिन में हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि टेंकरों को चिन्हित कर सम्बन्धित हाईडेंट से ही पानी भरवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने गांव में स्थित जीएलआर को टेंकरों के द्वारा भरवाने के निर्देश दिए। उन्होंने भाद्राजून हाईडेन्ट से पानी के टैंकर भरकर रोहट क्षेत्र में भिजवाने के सम्बंध में मौके पर जानकारी ली। जेतपुर में ग्रामीणों ने पानी की सप्लाई की मांग रखी। इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामप्रकाश यूआईटी सचिव वीरेन्द्र सिंह चौधरी, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता कानसिंह, तहसीलदार प्रवीण चौधरी, ममता मेंदा, रामबाबू, पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता दिलीप परिहार, सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।