रविवार की सुरमयी सांझ में गूंजे राजस्थानी गीत-नृत्य

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव में रविवार की सुरमयी सांझ राजस्थानी लोक गीतों और नृत्यों की गूंज से भरी रही। राजस्थानी लोककलाकार पदमश्री फकीरा खान एण्ड पार्टी द्वारा राजस्थानी लोक गीतों के संमिश्रण स्वर की भव्य प्रस्तुतियां दी गई। राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर पर अपनी अलग ही पहचान रखने वाले राजस्थानी लोक गीतों ने मेले में आने वाले मैलार्थियांे एवं दर्शकों को राजस्थानी लोक संगीत का संजीव अहसास कराकर उन्हें प्रस्तुत राजस्थानी लोक गीतों पर झूमने पर मजबूर कर दिया।

*गणेश पूजन से हुई सांयकालीन कार्यक्रमों की शुरूआत*

उत्सव के सायंकालीन कार्यक्रमों की शुरूआत गणेश पूजन से हुई। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त (पूर्व) डॉ. अमृता दुहन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री चैनसिंह महेचा,  वरिष्ठ उद्यमी एवं हस्तशिल्प निर्यातक श्री राधेश्याम रंगा, वरिष्ठ उद्यमी एवं समाजसेवी श्री राजेन्द्रसिंह परिहार, बासनी मण्डी खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के अध्यक्ष श्री प्रकाश मेहता, माली समाज भवन हरिद्वार के अध्यक्ष श्री बाबूलाल पंवार सहित उत्सव आयोजन समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।