विनय एक्सप्रेस समाचार,सीकर। जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अविचल चतुर्वेदी ने आदेश जारी कर श्री कल्याण आरोग्य सदन सांवली में स्थापित जिले में प्रमुख डेडीकेटेड कोविड केयर हॉस्पीटल में 24 घंटे जिला स्तरीय वॉर रूम (हैल्पलाईन) स्थापित किया है। जिसके दूरभाष नम्बर 01572-274422 है। वॉर रूम के नोडल अधिकारी मिथिलेश कुमार उपखण्ड अधिकारी धोद है, जिनके मोबाईल नम्बर 9694180422 है को नियुक्त किया है। जिला स्तरीय वॉर रूम तीन पारियों में 24 घंटे संचालित होगा, हर पारी में एक राजपत्रित अधिकारी, अन्य अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि नियुक्त नोडल अधिकारी सीएम हैल्प लाईन नम्बर 181 पर जिला स्तरीय वॉर रूम के नोडल अधिकारी, उनकी टीम द्वारा ही पालना से अवगत कराया जावेगा व सम्पर्क किया जावेगा। यदि सीएम हैल्प लाईन नम्बर 181 पर प्राप्त किसी शिकायत का निस्तारण जिला स्तर पर संभव नहीं हो एवं इस के लिए राज्य स्तर से हस्तक्षेप, आवश्यक कार्यवाही अपेक्षित हो तो जिले में संबंधित कार्य के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी सीधे ही कार्य के लिए राज्य स्तर पर नियुक्त राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी से सम्पर्क कर समस्या का निस्तारण करवाया जाना सुनिश्चित करे।