पर्यटन विकास के लिए करने होंगे समन्वित प्रयास : जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग

जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला पर्यटन विकास स्थाई समिति की बैठक में चूरू जिले की पर्यटन संभावनाओं पर विचार-विमर्श

विनय एक्सप्रेस समाचार, चुरू। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में हुई जिला पर्यटन विकास स्थाई समिति की बैठक में पर्यटन विकास से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया। बैठक में ताल छापर, श्याम पांडिया समेत चूरू जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों के विकास और पर्यटन संभावनाओं के विस्तार पर चर्चा की गई।

इस मौके पर सिहाग ने कहा कि चूरू जिले में पर्यटन की भरपूर संभावनाएं हैं। जिला पर्यटन मानचित्र में अधिक बेहतर ढंग से उभरे, इसके लिए हम सभी को समन्वित प्रयास करने होंगे। इस दौरान जिला मुख्यालय पर म्यूजियम के प्रस्ताव, किले के संरक्षण, तालछापर में विभिन्न सुविधाओं, गतिविधियों के विस्तार, चूरू और ताल छापर में स्टार गेजिंग शुरू करने, पेइंग गेस्ट एवं गेस्ट हाउस स्कीम से लोगों को जोड़ने सहित विभिन्न प्रस्ताव बनाने, नरेगा कन्वर्जेन्स तथा राजीविका के जरिये विकास कार्य एवं ट्रेनिंग आयोजित करवाने, ताल छापर एवं सालासर से जुड़ी पर्यटन महत्त्व की प्रमुख दस साइट्स को शामिल कर ब्रोशर छपवाने, नेचर गाइड एवं टूरिस्ट गाइड ट्रेनिंग कराने, जिला मुख्यालय स्थित पार्क में म्यूजिक फाउंटेन लगवाने सहित विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श कर निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में मौजूद स्थानीय लोगों के सुझाव सुने और उनसे कहा कि वे पर्यटन गतिविधियां करें और किसी भी प्रकार की मदद के लिए पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन सदैव तैयार है। उन्होंने कहा सारी छोटी-छोटी एक्टीविटी को जोड़कर पर्यटन के लिहाज से बेहतर काम किया जा सकता है। यदि आया हुए पर्यटक और श्रद्धालु यहां कुछ समय के लिए ठहरते हैं तो स्थानीय इकॉनोमी के लिए यह काफी अच्छा हो सकता है। यदि पर्यटन गतिविधियां बढती हैं तो यह जिले के लोगों के लिए हर दृष्टिकोण से बेहतर बात है।

 उप वन संरक्षक सविता दहिया ने तालछापर अभयारण्य क्षेत्र की गतिविधियों पर विस्तार से जानकारी दी और प्रस्तावित कार्यों के बारे में बताया। समिति सदस्य श्याम सुंदर शर्मा ने केमल सफारी को लेकर सुझाव दिए। पर्यटन उपनिदेशक भानुप्रताप ने इस क्षेत्र में किए जा रहे कायोर्ं के बारे में जानकारी दी।

इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास  जाट,  एसडीएम सत्यनारायण, एडिशनल एसपी देवानंद, नगर परिषद एक्सईएन पूर्णिमा यादव, एडीईओ योगेश्वर शर्मा, पर्यटन अधिकारी पुष्पेंद्र प्रताप, सानिवि एईएन चंचल, उद्योग महाप्रबंधक नानूराम गहनोलिया, प. उमेश व्यास, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा सहित अधिकारीगण मौजूद थे।