विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। चिकित्सा विभाग को मिली शिकायत के आधार पर रिको इण्डस्ट्रीयल एरिया में स्वीटन कार्बाेनेटिड (एससी) वाटर (कोल्ड ड्रिंक) उपलब्ध करवाने वाली एक निर्माण इकाई का सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में निर्माण इकाई से उपलब्ध सुपर टॉस ब्राण्ड के एससी वाटर का सैम्पल लिया गया। संचालकों को निर्माण इकाई पर साफ-सफाई के लिए पाबंद किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि चिकित्सा विभाग को एक शिकायत मिली कि जिले में एससी वाटर उपलब्ध करवाने वाली एक निर्माण इकाई की जांच करवाई जाए। ऐसे में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी जीतसिंह यादव, दिलीपसिंह ने आज रिको इण्डस्ट्रीयल एरिया में श्री गणेश ट्रेडिंग कम्पनी की निर्माण इकाई का निरीक्षण किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी जीतसिंह यादव ने निर्माण इकाई से एससी वाटर एवं वाटर पैकेजिंग के लाइसेंस एवं अन्य दस्तावेजों की जांच की गई। निरीक्षण दल ने सुपर टॉस ब्राण्ड के एससी वाटर का सैम्पल भरा और उसे जांच के लिए भिजवा दिया गया। यह कम्पनी पैकजिंग वाटर सप्लाई करने का भी कार्य करती है। निरीक्षण दल ने निर्माण इकाई पर कार्मिकों को साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। डॉ. शर्मा ने बताया कि जिले में अगर कहीं पर मिलावटी खाद्य पदार्थ तैयार अथवा बेचान किया जाता है, तो उसकी सूचना मोबाइल नम्बर 75972-22000 अथवा वर्ट्सअप पर दी जाए।