मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना पंजीकरण एवं कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम जैसलमेर – जैसलमेर, सम व मोहनगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में शिविर रविवार से, 20 अप्रेल तक विभिन्न गांवों में लगेंगे शिविर

ashok gehlot

विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। राज्य सरकार एवं जिला कलक्टर के निर्देशानुसार उपखण्ड क्षेत्र जैसलमेर मे मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के अन्तर्गत पात्र परिवारों के पंजीयन एवं कोरोना टीकाकरण के लिए 11 से 20 अपे्रल तक विभिन्न गांवों में शिविरों का आयोजन होगा।

यह जानकारी देते हुए उपखण्ड अधिकारी रमेश सिरवी पुनाडिया ने बताया कि इन शिविरों को प्रभावी एवं उपलब्धिमूलक बनाने के लिए व्यापक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसके अन्तर्गत निर्धारित दिवसों में टीकाकरण स्थल व मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजनान्तर्गत पंजीयन के आयोजित शिविर को लेकर संबंधित  ग्राम पंचायत व ग्राम के जनप्रतिनिधि यथा सरपंच, वार्डपंच व गाँव के अन्य मौजिज व्यक्तियों से समन्वय स्थापित करते हुए शिविर से 2-3 दिवस पूर्व पंचायत के पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी, भू-अभिलेख निरीक्षक, बूथ लेवल अधिकारी,  पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका/आशा इत्यादि शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करेंगे तथा शिविर के दिन सभी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।

रविवार को इन गांवों में होगा शिविर

उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 11 अप्रेल, रविवार को जैसलमेर पंचायत समिति अन्तर्गत भागु का गांव, बड़ोडा गाँव और चाँधन, सम पंचायत समिति अन्तर्गत हरनाउ एवं म्याजलार तथा मोहनगढ़ पंचायत समिति अन्तर्गत देवा, मोहनगढ़ एवं खींया में शिविर आयोजित होगा।

       उन्होंने बताया कि चिंरजीवी योजनान्तर्गत पंजीकरण शिविर एवं टीकाकरण कार्यक्रम से सम्बन्धित व्यवस्थाओं हेतु निम्नानुसार  दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। पंजीकरण शिविर एवं टीकाकरण कार्यक्रम सम्बन्धित सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तथा जहाँ  सीएचसी/पीएसी नहीं हैं वहाँ राजीव गाँधी सेवा केन्द्र (पंचायत) या राजकीय विद्यालय में आयोजित किए जायेंगे।

       निर्देशों के अनुसार पंजीकरण शिविर के दौरान कोविड-19 की गाईडलाइन एवं सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क पहनने आदि की पूर्ण पालना सुनिश्चित की जाएगी।  टीकाकरण की सम्पूर्ण व्यवस्था संबंधित चिकित्सा अधिकारी द्वारा सुनिश्चित की जावेगी। चिरंजीवी योजना अन्तर्गत पंजीकरण शिविर की सम्पूर्ण व्यवस्था संबंधित ग्राम विकास अधिकारी द्वारा सुनिश्चित की जावेगी। सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी, सुपरवाईजर योग्य लोगों की सूची बनाकर, सूची के अनुसार योग्य लोगों को शिविर तक लाने हेतु प्रेरित कर पंजीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करवायेंगे। संबंधित पटवारी, शिविर के दौरान उपस्थित रहकर जमाबंदी की प्रतिलिपि जारी करेंगे तथा आमजन को पंजीकरण एवं टीकाकरण के लिये प्रेरित कर शत-प्रतिशत पंजीकरण एवं टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करेंगे।

       उपखण्ड अधिकारी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि कृषि पर्यवेक्षक, लघु एवं सीमांत कृषको को शिविर तक लाने हेतु प्रेरित कर पंजीकरण एवं शिविर का व्यापक प्रचार – प्रसार करने का कार्य करेंगे। पंजीकरण शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार एवं मोबिलाईजेशन कार्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/आशा एएनएम के द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा। लाभार्थियों के पंजीयन हेतु ई-मित्र की व्यवस्था उप निदेशक, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग जैसलमेर एवं संबंधित विकास अधिकारी के द्वारा सुनिश्चित की जावेगी। पंजीकरण शिविर से संबंधित प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट मौके पर संबधित ग्राम विकास अधिकारी द्वारा संकलित की जाकर, संकलित सूचना निर्धारित प्रपत्र में उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के ई मेल पर भिजवायी जाएगी तथा इसकी एक प्रति प्रोगामर जैसलमेर/सम को भिजवाई जाएगी।