विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर।जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों से उत्पन्न संकटकालीन परिस्थितियो से निपटने के लिए जिला कलक्टर आशीष मोदी के प्रयासों से आॅक्सीजन कन्संन्ट्रेटर उपलब्ध होने का दौर जारी हैं। जिला कलक्टर की प्रेरणा से The Ability People Group MOFA की ओर से जिला प्रशासन को 10 आॅक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए गए।
उपखण्ड अधिकारी रमेश सिरवी ने इन आॅक्सीजन कंसंट्रेटर को प्रमुख चिकित्साधिकारी श्री जवाहिर चिकित्सालय को सुपुर्द किए गये।
The Ability People Group MOFA द्वारा जैसलमेर जिले के लिए किए गए इस कार्य की जिला प्रशासन द्वारा सराहना की गई तथा भविष्य में संकट की ऐसी परिस्थितियों में सहयोग की अपेक्षा करते हुए मानव हित में किए गए कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।