जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी भी पहुंचे चार टीकाकरण सत्रों पर, लाभार्थियों से की बात
लाडेसर अभियान का डोर-टू-डोर वेरिफिकेशन, कुपाषित बच्चों को लाडेसर पोषक किट भी वितरित
मूंडवा की राजकीय सीएचसी में ली चिकित्सकीय स्टाॅफ की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। जिले में बुधवार को, 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए 169 संस्थानों पर कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान आयोजित हुआ। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार इन टीकाकरण सत्रों का जिले भर में 90 से अधिक टीमों ने अलग-अलग जगहों पर सघन निरीक्षण किया और और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने स्वयं बुधवार को मूंडवा, ईनाणा, खजवाना तथा शंखवास गांव के सरकारी चिकित्सा संस्थान में आयोजित टीकाकरण सत्रों का औचक निरीक्षण किया। यहां जिला कलक्टर ने 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए आयोजित कोरोना टीकाकरण सत्र का निरीक्षण करते हुए सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वैक्सीनेशन करवाने आए लाभार्थियों से भी बातचीत की। जिला कलक्टर ने कोविड वैक्सीनेशन करवाने वाले लाभार्थियों से कहा कि अपने घर-परिवार, मोहल्ला, गांव में कोरोना की रोकथाम को लेकर माॅस्क, दो गज की दुरी तथा सेनेटाइजेशन का उपयोग करते हुए वैक्सीनेशन के प्रति भी जागरूकता लाए। टीकाकरण सत्रों के निरीक्षण के दौरान डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने खजवाना में एलएचवी भंवरी चैधरी के कामकाज की प्रशंसा की। इसके बाद जिला कलक्टर ने मूंडवा के राजकीय चिकित्सा संस्थान में चिकित्सकीय स्टाॅफ की बैठक ली। डाॅ. सोनी ने बैठक के दौरान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कैशलेस उपचार मुहैया करवाते हुए लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने, संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने, गर्भवती महिला के संभावित प्रसव तिथि का फाॅलोअप करते हुए उसकी प्रसूति समय पर करवाने, प्रसूता महिला व नवजात शिशु को सरकार द्वारा निहित योजनाओं का लाभ दिए जाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राकेश सिरोही को निर्देश दिए कि कोरोना की रोकथाम को लेकर चल रहे हैल्थ सर्वे में आईएलआई मरीजों को मेडिकल किट का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अभियान लाडेसर की समीक्षा करते हुए डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने निर्देश दिए कि एनीमिक बालिकाओं को मेडिसिन किट वितरण करने के साथ-साथ उनके उपचार का फाॅलोअप भी लिया जाए। उन्होंने ऐसी एनीमिक बालिकाओं का दो माह बार फिर से हैल्थ चैकअप करने के निर्देश दिए। सीएचसी में शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ. सीताराम डारा को जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि यहां अभियान लाडेसर के तहत चिन्हित अतिकुपोषित बच्चो को एमटीसी वार्ड में भर्ती किया जाकर उनका बेहत्तर उपचार किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
कोरोना टीकाकरण सत्रों के निरीक्षण के साथ-साथ जिला कलक्टर डाॅ.जितेन्द्र कुमार सोनी ने अभियान लाडेसर का डोर-टू-डोर री-वेरिफिकेशन भी किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने खजवाना में घर के बाहर बैठे दो बुजुर्गों से हैल्थ सर्वे के बारे में पूछा। मायड़ भाषा में बातचीत करते हुए जिला कलक्टर ने इन बुजुर्गों से उनके घर के बच्चों का एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा हैल्थ सर्वे किए जाने के बारे में जानकारी ली। इस दौरान ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को बताया कि एएनएम व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने हैल्थ कर उनके बच्चों की स्वास्थ्य जांच की है।
वहीं दूसरी ओर अतिरिक्त जिला कलक्टर मनोज कुमार ने जिला मुख्यालय स्थित राजकीय अरबन पीएचसी लोहारपुरा में आयोजित टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां उन्होंने हैल्थ चैकअप करवाने आई बुजुर्ग महिला से बातचीत करते हुए उनके कोविड वैक्सीनेशन के बारे में भी जानकारी ली। अतिरिक्त जिला कलक्टर डीडवाना रिछपालसिंह बुरड़क ने राजकीय सीएचसी परबतसर सहित बागोट, ढहला की ढाणी, गिगोली, पीपलाद आदि जगहों पर टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण किया व अभियान लाडेसर के तहत री-वेरिफिकेशन करने के साथ-साथ कुपोषित बच्चों को लाडेसर पोषक किट भी वितरित किए।
इसी प्रकार उपखण्ड अधिकारी जायल रविन्द्र कुमार ने रोल, सोनेली, उपखण्ड अधिकारी लाडनूं अनिल कुमार ने जसवंतगढ, लेड़ी सहित उप जिला अस्पताल, लाडनूं, उपखण्ड अधिकारी डेगाना मुकेश चौधरी ने जाखेड़ा, खुड़ीकलां, हरसौर व पुंदलौता तथा उपखण्ड अधिकारी हनुमानराम चैधरी ने राजकीय बांगड़ काॅलेज, राजकीय कन्या महाविद्यालय, बच्छराज स्कूल में आयोजित टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण किया। उपखण्ड अधिकारी नावां ब्रह्मलाल जाट ने राजकीय सीएचसी नावां तथा भगवानपुरा के राजकीय चिकित्सा संस्थान में आयोजित चिकित्सा संस्थान में आयोजित टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया। वहीं तहसीलदार नागौर सुभाष चौधरी ने ताउसर, कुम्हारी तथा बासनी, तहसीलदार डीडवाना कमलदीप पूनिया ने मौलासर, झारोड़ा तथा लादड़िया, तहसीलदार मकराना दिनेश कुमार ने लोरोली, मनाना, बोरावड़, कालवा बड़ा, तहसीलदार लाडनूं उमाराम ने ओसवाल भवन, लाडनूं, बालसंमंद व बळदू, तहसीलदार परबतसर धासीराम ने पीपलाद तथा सीएचसी परबतसर व तहसीलदार डेगाना रामनिवास बाना ने कितलसर में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के कोविड वैक्सीनेशन को लेकर आयोजित टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया। इसके साथ-साथ जिले में सभी जगह उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों व विकास अधिकारियों ने कोरोनो टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण किया तथा अभियान लाडेसर के तहत चल रही बच्चों की हैल्थ स्क्रीनिंग का कई गांवों में री-वेरिफिकेशन भी किया। इसके साथ-साथ ब्लाॅक स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ आंगनबाड़ी केन्द्रो में कुपोषित बच्चों को लाडेसर पोषक किट भी वितरित किए।