45 वर्ष आयुवर्ग से उपर के सभी लोगों का टीकाकरण करावें,
ग्रामीणों को कहा कि टीका ही कोरोना बचाव का मुख्य उपाय है,
ग्रामीणों की सुनी परिवेदनाएं, बलिदाद की बस्ती में एएनएम लगाने का दिया विश्वास
विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर । जिला कलक्टर आशीष मोदी के निर्देशों की पालना में जिले की सभी ग्राम पंचायतों में 45 वर्ष एवं उससे उपर आयुवर्ग के लोगों के कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए लगाए जाने वाले टीके के लिए टीकाकरण शिविरों का आयोजन किया गया एवं इन शिविरों में लोगों ने उत्साह के साथ टीका लगवाया। जिला कलक्टर आशीष मोदी ने बुधवार को सम पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत मूलसागर, दामोदरा, कनोई, सम, मेघवालों की बस्ती, सगरों की बस्ती, बलिदाद की बस्ती का दौरा कर टीकाकरण शिविरों का औचक निरीक्षण किया व जायजा लिया एवं वहां पर इस आयुवर्ग के लोगों के लगाए जा रहे टीके की व्यवस्था देखी।
कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीका लगाना जरूरी
जिला कलक्टर ने इन ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों से आहवान किया कि वे कोरोना से बचने के लिए टीकाकरण अवश्य ही करावें। उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना महामारी से बचने के लिए टीका ही सर्वश्रेष्ठ उपाय है इसलिए गांव से सभी लोग आगे आकर कोरोना का टीका अवश्य ही लगावें। उन्होंने इन पंचायतों के सरपंचों से कहा कि वे जो लोग अभी भी टीका लगाने से वंचित रहे है उन्हें वाहन के माध्यम से टीकाकरण केन्द्र पर लाकर अवश्य ही टीका लगाएं। उन्होंने बताया कि पंचायत के साथ ही ग्राम स्तर पर भी टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा उस दौरान जो भी लोग 45 प्लस आयुवर्ग के वंचित रह गये है वे अनिवार्य रूप से टीका लगवावें।
लोगों को घर से लाकर टीका लगाने की करें व्यवस्था
उन्होंने जिन पंचायतों में टीकाकरण कम हो रहा था उन पंचायतों के सरपंचों के साथ ही ग्राम विकास अधिकारी, बूथ लेवल अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी को निर्देश दिए कि वे गांव में जिन लोगों के अभी भी टीके नहीं लगे है, उन्हें घर जाकर टीका लगाने के लिए प्रेरित करें एवं अनिवार्य रूप से टीका लगावावें। उन्होंने यह हिदायत दी कि कोई भी व्यक्ति टीका लगाने से वंचित नहीं रहना चाहिए उसी भावना से सभी कार्मिक कार्य करें। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बचाव के लिए यह पुनीत कार्य है एवं इसमें तन मन से कार्य कर लोगांें के टीके लगवावें।
एक भी व्यक्ति टीका लगाने से वंचित नहीं रहे
जिला कलक्टर ने भ्रमण के दौरान इन पंचायतों में कितने लोगों के टीके लगने का लक्ष्य है एवं अबतक कितने लोगों के टीके लग गये है, उसकी पीईईओ से जानकारी ली। साथ ही बूथ लेवल अधिकारी को निर्देश दिए कि वे टीके लगने वाले लोगों के लिए संधारित रजिस्टर को अपडेट करें एवं जिन लोगों के टीके लग गए है उन्हें सूची में टिकमार्क करें एवं साथ ही जो लोग यहा नहीं रहते है या पलायन कर गये है, उनकी अलग से सूची बनवावें।
ये थे साथ में
भ्रमण के दौरान उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर रमेश सीरवी, आरसीएचओं डॉ कुणाल साहू भी साथ में थे। जिला कलक्टर ने इस दौरान ग्रामीणों को यह भी कहा की वे 18 प्लस आयुवर्ग के लोगों का भी टीकाकरण अनिवार्य रूप से करवावें। उन्होंने इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सम में 18 प्लस के लोगों के लिए लगाये जा रहे टीकाकरण कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने बीसीएमएचओं डॉ राजेन्द्र कुमार पालीवाल एवं सम चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार चौधरी से क्षेत्र में अबतक हुए टीकाकरण की जानकारी ली।
सरपंचगण निभाएं लोगों के टीका लगाने में अहम भूमिका
जिला कलक्टर ने भ्रमण के दौरान सगरों की बस्ती में बीएलओ द्वारा टीकाकरण के संबंध में रजिस्टर सही ढंग से संधारण नहीं करने पर उपखण्ड अधिकारी को इस बीएलओ को हटाने के निर्देश दिए। यहां पर सरपंच कासम खां को कहा कि वे स्वयं इसमें रूचि लेकर लोगों के टीके लगवाने की व्यवस्था करेंगे।
बलिदाद की बस्ती में एएनएम लगाने का दिया विश्वास
उन्होंने बलिदाद की बस्ती में टीकाकरण कार्य का अवलोकन किया एवं यहां पर ग्रामीणों की परिवेदनाएं भी सुनी। सरपंच श्रीमती भागो ने जिला कलक्टर को ग्राम पंचायत बलिदाद की बस्ती में एएनएम लगाने के संबंध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया तो इस संबंध में जिला कलक्टर ने शीघ्र ही एएनएम लगाने का विश्वास दिया।