प्रशासनिक अधिकारियों ने जेएलएन अस्पताल का किया निरीक्षण

माकूल व्यवस्था के लिए दिए निर्देश, लगाए जाएगें अतिरिक्त सफाईकर्मी

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। अतिरिक्त जिला कलक्टर मनोज कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जवाहर चैधरी, उपखण्ड अधिकारी अमित चैधरी ने जिले के राजकीय जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के जैरियाट्रिक, कोविड वार्ड व कोविड जांच केन्द्र तथा आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान पत्रकार एवं फोटोजर्नलिस्ट भी थे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ शंकरलाल से जैरियाट्रिक, कोविड वार्ड एवं कोविड जांच केन्द्र की समुचित व्यवस्था सही और सुचारू होने की जानकारी ली। डाॅ शंकरलाल ने अतिरिक्त जिला कलक्टर को इस बात का आश्वासन दिया कि अस्पताल में कोविड से संबंधित रोगियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इस बात का पुरा ध्यान रखा जा रहा है उन्होने बताया कि कोविड वार्ड में मेडिकल बैड की आवश्यक व्यवस्था के लिए प्रबंध में जो समय लगा उसके बाद आज अस्पताल में रोगियों के लिए बैड की कोई कमी नही है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी को निर्देश दिए कि वे जैरियाट्रिक एंव कोविड वार्ड तथा जांच केन्द्र के शौचालयों में समुचित साफ सफाई की व्यवस्था कराने का प्रबंध करें एवं आवश्यकता पडने पर इस कार्य के लिए अधिक सफाई कर्मियों को भी लगाया जाए। उन्होने कोरोना रोगियों के साथ आने वाले परिजनों के लिए अलग से व्यवस्था करें जिस से वार्ड में अनावश्यक भीड भाड ना हो और इस रोग की चपेट में दुसरा अन्य कोई व्यक्ति न आने पाए।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने अस्पताल में कोविड वार्ड के निरीक्षण के समय वहां की समुचित व्यवस्था के लिए अस्पताल प्रभारी को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि इस वार्ड में एकदम से अलग व्यवस्था की जानी चाहिए और वार्ड की गैलेरी में अनावश्यक भीड़ भाड़ ना हो इसके लिए पुलिस व्यवस्था और बढ़ाई जाए। चैधरी ने अस्पताल में कोविड जांच के लिए आने वाले लोगों को समुचित रूप से सुविधा मिले और वे धूप से परेशान न हो इसके लिए परिसर में लगाए गए टेंट के आकार को बढाए और इसमें बैठने के लिए कुर्सिया व पलंग की भी व्यवस्था की जाए।

अस्पताल के निरीक्षण के समय अतिरिक्त जिला कलक्टर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी, सहायक कलक्टर एवं चिकित्सकीय दल के साथ पत्रकार भी सम्मलित थे और निरीक्षण के बाद मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने इस बात का ठोस आश्वासन दिया कि अस्पताल में आॅक्सीजन की कोई कमी नही है एवं बैड भी आवश्यकता अनुरूप उपलब्ध है। उन्होने यह भी बताया की जिले के अस्पतालों में भी इस प्रकार की सभी व्यवस्थाएं माकूल रूप से की जा रही है, जिससे जिले एवं जिले के बाहर से आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा नही होगी