आॅक्सीजन सिलेंडर की मांग के आधार पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर हो समय पर आपूर्ति संक्रमित रोगियों का स्थानीय स्तर पर ही बेहतर इलाज करें रेमडेसिविर इंजेक्शन के इस्तेमाल की हो वीडियोंग्राफी

विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी कि अध्यक्षता में रविवार को राजकीय जेएलएन अस्पताल में कार्यरत कोविड-19 वाॅर रूम में जिला स्तरीय अधिकारियों व चिकित्सा अधिकारियों और डाॅक्टरों की टीम की बैठक ली गई।
कोविड-19 रोगियों के इलाज में लगे डाॅक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए डाक बंगला में रहने की सम्पूर्ण व्यवस्था करने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए और कहा कि कोविड ड्युटी में लगे डाॅक्टर व स्वास्थ्यकर्मी चिंतामुक्त होकर स्वास्थ्य सेवाएं दे सके तथा उनके परिवार के सदस्यों को संक्रमण से बचाने के लिए यह व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही नगरपरिषद के अधिकारी को निर्देश दिए कि इन डाॅक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों के लिए भोजन की व्यवस्था करें इसके लिए इंदिरा रसोई के माध्यम से समय पर चाय, नाश्ता, फल और भोजन का प्रबंध किया जाए।
जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया को आॅक्सीजन सिलेंडर की मांग के आधार पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर भी आॅक्सीजन सिलेंडरों की समय पर आपुर्ति करने के निर्देश दिए जिससें कि संक्रमित रोगियों का स्थानीय स्तर पर ही बेहतर इलाज शुरू हो जाए और जिले के कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों पर अनावश्यक भार ना पडे़। साथ ही निर्देश दिए कि रेमडेसिविर इंजेक्शन मरीज को डाॅक्टर की सलाह पर लगाया जा रहा है उसका वीडियों बनाकर रोजाना रिपोर्ट की जाए जिससे रेमडेसिविर इंजेक्शन का अनावश्यक दुरूपयोग ना हो और जरूरतमंद मरीजों तक इस इंजेक्शन को पहुंचाया जा सके।
बैठक के दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. शंकरलाल को कोरोना वार्ड में भर्ती रोगियों को पर्याप्त आॅक्सीजन सप्लाई, वार्ड की साफ-सफाई और इलाज संबंधी सुविधाएं और अन्य आवश्यक जरूरतों की सुचारू व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। साथ ही अस्पताल में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए विभिन्न वार्डांे और शौचालयों की साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए।
डाॅ. सोनी ने जेएलएन अस्पताल परिसर में स्थित आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट की उत्पादन क्षमता में वृद्धि करने के लिए चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और निर्माण कार्यो की जानकारी ली। बैठक के दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. शंकरलाल ने बताया कि वर्तमान में इस आॅक्सीजन प्लांट से लगभग 35 सिलेण्डर प्रतिदिन उत्पादन हो रहा है, कुछ ही दिनों में अतिरिक्त मशीनें स्थापित होने से इस प्लांट की उत्पादन क्षमता बढ़कर लगभग 100 सिलेण्डर आॅक्सीजन उत्पादन प्रतिदिन हो जाएगी।
बैठक के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जवाहर चैधरी, उपखण्ड अधिकारी अमित चैधरी, सहायक कलक्टर रामजय बिश्नोई, मुख्य प्रबंधक रीको विपोन मेहता सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।