जायल उपखण्ड क्षेत्र की चार ग्राम पंचायत क्षेत्रों में कुपोषित बच्चों को बांटे पोषण किट उपखण्ड अधिकारियों ने किया भी अपने-अपने क्षेत्र में किया निरीक्षण
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राम-राम नमस्कार, आपके घर एएएन बहिनजी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आए थे और क्या उन्होंने आपके लाडेसर की हैल्थ स्कीनिंग यानी स्वास्थ्य जांच की। ‘‘ हां साब बिल्कुल एएनएम बहिनजी और उनकी टीम आई थी, हमारे बच्चों के साथ-साथ बेटियों में खून की कमी की जांच भी की। यह संवाद रविवार को जायल के कमेड़िया व आकोड़ा गांव म में जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी व ग्रामीणों के बीच हुआ।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने रविवार को जायल तहसील के कई गांवों का भ्रमण कर वहां कुपोषित बच्चों के लिए चलाए जा रहे अभियान ‘‘लाडेसर‘‘ का री-वेरिफिकेशन किया। अभियान ‘‘लाडेसर‘‘ के तहत जिले में घर-घर चल रहे बच्चों व किशोरी बालिकाओं की हैल्थ स्क्रीनिंग का री-वेरिफिकेशन किया। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जायल उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत डेह, कमेड़िया, आकोदा व झाडे़ली में अभियान ‘‘लाडेसर‘‘ का री-वेरिफिकेशन किया। इसके बाद जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारी रविन्द्र कुमार के साथ डेह के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण भी किया और चल रहे कोरोना टीकाकरण सत्र का भी जायजा लिया। जिला कलक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोविड केयर वार्ड की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। ग्रामीण क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने ग्राम पंचायतों के राजीव गांधी भारत निर्माण आईटी सेंटर पर अभियान ‘‘लाडेसर‘‘ के तहत कुपोषित बच्चों को ‘‘लाडेसर पोषक किट‘‘ वितरित किए। इस दौरान जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से कोरोना के संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए संचालित मेरा गांव-मेरी जिम्मेदारी अभियान को भी सफल बनाने की मांग की। जिला कलक्टर के निरीक्षण में जायल पंचायत के विकास अधिकारी, सीबीईओ, बीसीएमओ व संबंधित थानाधिकारी भी मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर जिला कलक्टर के दिशा-निर्देशानुसार जिले में उपखण्ड अधिकारियों ने भी अपने-अपने क्षेत्र में अभियान लाडेसर के तहत गांवों में री-वेरिफिकेशन, राजकीय चिकित्सा संस्थानों में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए चाइल्ड कोविड बैड् की व्यवस्था, मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर की रिसोर्स मेपिंग तथा कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर लागू लाॅकडाउन की पालना सुनिश्चित करने के लिए निरीक्षण किया। इसके साथ-साथ उपखण्ड अधिकारियों ने क्षेत्र के राजकीय चिकित्सा संस्थानों में कोविड-19 वैक्सीनेशन के तहत आयोजित टीकाकरण सत्रों का भी जायजा लिया।