रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर मरूधरा द्वारा सेठ रावतमल बोथरा कन्या विद्यालय के पुस्तकालय में बालिकाओं के लिए पुस्तकें भेट कर दी स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनने की शिक्षा 

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।बीकानेर में शुक्रवार को गंगाशहर में स्थित सेठ रावतमल बोथरा राजकीय कन्या विद्यालय में रोट्रेक्ट क्लब ऑफ बीकानेर मरुधरा द्वारा रोटरी लिटरेसी मंथ के अंतर्गत बालिका शिक्षा व नारी शक्ति को बढ़ावा देते हुए ज्ञानवर्धक बहुउपयोगी पुस्तके विद्यालय के पुस्तकालय हेतु प्रधानाचार्य श्रीमती भारती शर्मा जी को भेंट की ।
कार्यक्रम संयोजक रोट्रेक्ट पवन व्यास ने बताया कि उपस्थित बालिकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए क्लब के सभी सदस्यों द्वारा बालिकाओं को समाज मे भूमिका , अधिकार व कर्तव्यों के बारे में जानकारी देते हुए भेंट की गई पुस्तकें बड़ो के जीवन से शिक्षा , नारी धर्म , चोखी कहानियां ,परोपकारी बालिकाएँ व बाल प्रश्नोत्तरी आदि के बारे में बताया ।
कार्यक्रम में रोट्रैक्ट क्लब मरुधरा के अध्यक्ष मणिशंकर छंगाणी सचिव निधिशंकर मोदी, रोट्रेक्ट डिस्ट्रिक्ट 3053 के पूर्व DRR सुरेन्द्र जोशी , ZRR विनय बिस्सा , तथा विद्यालय के अध्यापक श्रवण बिश्नोई, धर्मेंद्र भादानी के साथ अन्य अध्यापक उपस्थित रहे ।