मोदी की रैली को लेकर सर्व समाज में उत्साह : विप्र फाउंडेशन बैनर तले सर्व समाज की बैठक को राठौड़ ने किया सम्बोधित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित 08 जुलाई के कार्यक्रम को लेकर बैठक का आयोजन भाजपा के संभाग कार्यालय में हुआ। विप्र फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित के आह्वान पर सामाजिक समरसता के तहत सर्व समाज की 36 कोमों के प्रतिनिधियों ने भाग लेते हुए बैठक में कहा कि नरेंद्र मोदी सभा में बीकानेर शहर से सर्व जातिवर्ग के लोग उत्साह के साथ पहुंचेगे। प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ ने सम्बोधित करते सर्व समाज के व्यक्तियों को सभा में पहुंचने के जिम्मेदारियां बांटी।
राठौड ने विफा के पुरोहित से मौहल्ले वार सभा में पहुंचने वाली बसे व अन्य साधनों की जानकारी ली। प्रतिपक्ष नेता ने टीम भंवर पुरोहित का धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच पर आसीन सामाजिक समरसता अभियान के अभियान के संयोजक नारायण पारीक ने मंच के माध्यम से 08 जुलाई के कार्यक्रम को लेकर सर्व समाज के प्रतिनिधियों को जिम्मेदारी बांटते हुए बताया कि विनोद चांवरिया,दिनेश चौहान को नत्थूसर गेट से दो बस,राम स्वरूप हर्ष को बंगला नगर से एक बस,विजय सिंह को पवनपुरी से एक बस, आरती आचार्य को मुरलीधर व्यास कॉलोनी से एक बस,सोहन प्रजापत को दो बह,भंवर जांगिड़ को दो बस, राजकुमार पारीक को जस्सूसर गेट से पांच बस, शिवराज बिश्नोई को दो बस,रमेश उपाध्याय को इंजीनियरिंग कॉलेज से एक बस, बृजलाल तावणियों को पांच बस,शिवरतन ओझा(विफा देहात) को पांच बस,एस पी उपाध्याय और पंकज पीपलवा को धर्म नगर द्वारा से एक बस,बंसत पंजाबी को रथखाना से एक बस,लेखराज सारण को आर सीपी कॉलोनी से एक बस,अशोक सैन,देवकिशन मारू सैन मंदिर,गंगाशहर से एक बस,सरला राजपुरोहित को अन्तोदय नगर से एक बस सहित शहर से सभी वर्ग के लोग बस व अपने निजि साधनों से नरेंद्र मोदी की सभा में तय स्थान पर पहुंचने की तैयारी कर रहे है।