जय जाप एवं जीव दया के कार्य कर मनाया गया आचार्य जयमल स्मृति दिवस नृसिंह चतुर्दशी 1853 को नागौर में ही हुआ था देवलोकगमन

विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर।श्वेतांबर स्थानकवासी जयमल जैन श्रावक संघ के तत्वावधान में आचार्य सम्राट 1008 जयमल महाराज का स्मृति दिवस मंगलवार को मनाया गया। प्रातः 5:30 बजे संघ के कार्यकर्ताओं ने शहर में अलग-अलग जगह घूमकर मूक पशु-पक्षियों की सेवा की। कीड़ीनगरे का सिंचन किया। साथ ही कबूतरों को जवार, श्वानों को रोटियां, गौमाताओं को गुड़ एवं रिजका, बाकी सभी पशु-पक्षियों को दाना, पानी, चुग्गा सहित अन्य खाद्य सामग्री डाली गयीं। स्मृति दिवस पर जीव-दया में विशेष सहयोग विजयराज पंकज चौरड़िया परिवार दिल्ली, विजयसिंह प्रियंक पींचा परिवार चेन्नई, राजेंद्रकुमार चंद्रकला पींचा परिवार सूरत, साधर्मिक महानुभाव चेन्नई, किशोरचंद पारख परिवार नागौर ने किया। वहीं, संघ मंत्री हरकचंद ललवानी, जितेंद्र चौरड़िया, मूलचंद ललवानी, नगराज ललवानी, पुष्पा ललवानी, ममता चौरड़िया, रीता ललवानी, संगीता चौरड़िया ने जीव-दया में अपनी सेवाएं प्रदान कीं।
आचार्य सम्राट को किया याद
स्मृति दिवस पर दोपहर 1:30 बजे से 2:30 बजे तक आचार्य जयमल जैन मार्ग स्थित जयमल जैन पौषधशाला में महाचमत्कारिक जयमल जाप का अनुष्ठान किया गया। मंच का संचालन संजय पींचा ने किया। पींचा ने आचार्य सम्राट को याद करते हुए कहा कि जयमल महाराज का देवलोकगमन नागौर में ही 31 दिन के संथारे के साथ विक्रम संवत 1853 नृसिंह चतुर्दशी को हुआ था। वहीं, उनके जीवन के अंतिम 13 वर्ष का स्थिरवास भी नागौर में ही हुआ था। इस दौरान सभी उपस्थित महानुभावों को करणीदान मुणोत परिवार, महेंद्र कांकरिया परिवार, नरपतचंद ललवानी परिवार, महावीरचंद भूरट परिवार, नरेश जैन परिवार, विजयराज चौरड़िया परिवार, विजयसिंह पींचा परिवार, राजेंद्र पींचा परिवार द्वारा प्रभावना वितरित की गयीं। मुदित पींचा ने बताया कि इस मौके पर प्रकाशचंद बोहरा, दिलीप पींचा, सुनीता ललवानी, विनीता पींचा, समता ललवानी, तीजा देवी पींचा, प्रेमलता ललवानी सहित अन्य श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित रहें। संपूर्ण कार्यक्रम में सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के दिशा-निर्देशों की विशेष रूप से पालना की गयीं।
सांसद बेनीवाल एवं केंद्रीय मंत्री शेखावत ने भी किया नमन
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट कर आचार्य जयमल महाराज को स्मृति दिवस पर वंदन एवं नमन किया। बेनीवाल ने कहा कि जयमल महाराज का नागौर की धरती से गहरा रिश्ता रहा है। जो सभी के लिए गर्व एवं गौरव की बात है। उधर, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री एवं जोधपुर सांसद गजेन्द्रसिंह शेखावत ने भी आचार्य जयमल महाराज को वंदन किया।

फ़ोटो कैप्शन-
(1) जयमल जैन पौषधशाला में स्मृति दिवस पर जय जाप करते हुए श्रावक-श्राविकाएं।
(2) स्मृति दिवस पर जीव-दया के कार्य करते हुए जयमल संघ के कार्यकर्ता