जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया मतदान केंद्रो का निरीक्षण

खींवसर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान बूथों का निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश

पंचायत समिति सभागार में सभी प्रभारी अधिकारियों की ली बैठक

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अमित यादव व पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने शनिवार को खींवसर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रो का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधान सभा क्षेत्र के गुढा भगवानदास, भुण्डेल, देऊ, दांतिना, तांतवास, अखासर, करणु, भोमासर, पांचौड़ी, माडपुरा , बेराथल, आकला व खींवसर में मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सभी मतदान केंद्रो पर बिजली, पानी, फर्नीचर, मतदान बूथ पर दोनों दरवाजों की उपलब्धता के साथ ही दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अमित यादव ने पंचायत समिति सभाकक्ष में सभी प्रकोष्ठों के नोडल अधिकारी, सेक्टर अधिकारी, फ़्लाईंग स्कॉयड टीम, (एफएसटी),वीडियो स्कॉयड टीम (वीएसटी) सहित सभी थानों के प्रभारियों की बैठक ली, जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के साथ-साथ आमजन को सी- विजिल एप, वोटर हेल्प लाईन एप, केवाईसी एप की जानकारी देने तथा स्वीप गतिविधियों के माध्यम से अधिक से अधिक आमजन को जागरूक करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान आचार संहिता प्रभारी रिछपाल बुरड़क, उपखण्ड अधिकारी डॉ धीरज कुमार सिंह, सीओ ओमप्रकाश गोदारा तथा तहसीलदार महेंद्र सिंह मुआल उपस्थित रहे ।