विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। गर्भवती महिलाओं, प्रसूताओं और शिशुओं को सरकारी अस्पतालों में गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा “एसयूएमएएन” ‘सुमन’ यानी सुरक्षित मातृत्व आश्वासन कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत 22 नवम्बर से 27 नवम्बर तक सुमन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को सप्ताह का शुभारम्भ ब्लॉक सीएमओ व अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारीयों के साथ विडियो कांफ्रेंस पर आयोजित आमुखीकरण कार्यशाला के साथ हुआ। सीएमएचओ डॉ ओम प्रकाश चाहर ने बताया कि “सुमन” कार्यक्रम के जरिए गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं का गुणवत्तापूर्ण ईलाज के साथ उन्हें संचालित योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ मुहैया कराया जाएगा। इस कार्यक्रम को प्रारम्भ करने का मुख्य उद्देश्य मातृ एवं शिशु मृत्युदर में कमी लाना है।
आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि ‘सुमन’ सप्ताह के अंतर्गत सेक्टर, खंड और जिला स्तर पर आमुखीकरण कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। साथ ही आशा, एएनएम संवाद और प्रसूति योजना दिवस कार्यक्रमों के आयोजन के माध्यम से सुरक्षित मातृत्व आश्वासन कार्यक्रम के संबंध में जागरूकता लाई जाएगी। विभाग के फेसबुक पेज व ट्विटर हैंडल ‘हैल्दी बीकानेर’ सहित अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जाएगा। सप्ताहांत में माताओं और शिशुओं का जीवन बचाने हेतु अनुकरणीय कार्य करने वाले सेवा प्रदाताओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य के 03 सर्वश्रेष्ठ जिले, 05 सर्वश्रेष्ठ ब्लॉक और 10 सर्वश्रेष्ठ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जायेगा।
दक्षता मेंटर डॉ आशुतोष उपाध्याय ने जानकारी दी कि सुरक्षित मातृत्व आश्वासन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश में तीन श्रेणियों में 250 चिकित्सा संस्थान और बीकानेर जिले के 11 चिकित्सा संस्थान चयनित हुए हैं जिसमें एसडीएम जिला अस्पताल बीकानेर, जिला अस्पताल नोखा, सीएचसी खाजूवाला, पूगल, श्रीडूंगरगढ़, पांचू, बज्जू, कालू, जसरासर, नापसर व लूणकरणसर शामिल है।
कार्यशाला में जिला स्तर से डिप्टी सीएमएचओ डॉ योगेन्द्र तनेजा, डॉ लोकेश गुप्ता, डीएनओ मनीष गोस्वामी व जिला आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य भी शामिल हुए।