विधानसभा चुनाव की तैयारी के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित : जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अमित यादव ने दिए दिशा निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। विधानसभा आम चुनाव 2023 की आवश्यक तैयारियों की समीक्षा को लेकर गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अमित यादव द्वारा कलक्ट्रेट परिसर स्थित सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग केंद्र में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी ने वीसी के माध्यम से सभी रिटर्निंग अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता की पालना करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों का वेबकास्टिंग हेतु चिन्हीकरण करने, डाक मतपत्र की तैयारी, होम वोटिंग की पूर्व तैयारी, कम्युनिकेशन प्लान की तैयारी, आदर्श मतदान केंद्रों की व्यवस्था को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी यादव ने कहा कि ऐसे मतदान केंद्र जहां कमजोर इंटरनेट कनेक्टिविटी के कारण वेबकास्टिंग संभव नहीं है, वहां मतदान की उचित व्यवस्था हेतु आवश्यक संसाधन की उपलब्धता व तैयारियां सुनिश्चित करते हुए मतदान करवाने है। साथ ही अनुपस्थित, स्थानांतरित एवं विलोपित वोटर लिस्ट की स्थिति को भी जांचे एवं उम्मीदवार व्यय लेखा जोखा अनुवीक्षण की भी प्रभावी मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने नाम निर्देशन प्रक्रिया के संबंध में की जाने वाली आवश्यक तैयारियों की भी समीक्षा की।