जिला निर्वाचन अधिकारी ने कुचामन सिटी में किया प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं क्रिटिकल मतदान केंद्र का निरीक्षण

नावां विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं संबंधित अधीनस्थ अधिकारियों की बैठक ली

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर अमित यादव ने शुक्रवार को कुचामन क्षेत्र का दौरा किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने यहां कुचामन सिटी में आयोजित मतदान अधिकारी एवं पीठासीन अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। भंवरीदेवी रामजीवन काबरा महिला शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय, कुचामन सिटी में पीठासीन अधिकारी प्रथम तथा मतदान अधिकारियों के प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव ने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य मतदान प्रक्रिया की बारीकी और तकनीकी पक्षों को स्पष्ट करना है ताकि कार्मिक गंभीरता से प्रशिक्षण लेते हुए अपनी जिज्ञासाओं के संबंध में ट्रेनर्स से सवाल करें और यदि कोई कार्य समझ नहीं आता है तो उसके संबंध में पुनः जानकारी ली जाए। इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने डीडवाना कुचामन के जिला कलेक्टर सीताराम जाट व पुलिस अधीक्षक आलोक तथा अतिरिक्त जिला कलेक्टर कुचामन सिटी रविंद्र कुमार की उपस्थिति में नावां विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी, सेक्टर अधिकारियों व आदर्श आचार संहिता की पालना को लेकर गठित की गई एफएसटी टीमों के प्रभारी अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने कुचामन सिटी में क्रिटिकल मतदान केंद्रो का भी निरीक्षण किया।